विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने प्रयागराज में फंसे छात्रों को उनके घर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की

प्रयागराज में अध्ययनरत छात्रों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने का काम आरंभ हो चुका है और इसके लिए करीब पचास बसें लगायी गई हैं.

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने प्रयागराज में फंसे छात्रों को उनके घर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की
छात्रों को उनके घर पहुंचाने के लिए करीब पचास बसें लगायी गई हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर).
लखनऊ:

प्रयागराज में अध्ययनरत छात्रों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने का काम आरंभ हो चुका है और इसके लिए करीब पचास बसें लगायी गई हैं. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि प्रयागराज से जो छात्र प्रदेश में अपने-अपने जनपदों को जा रहे हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जब ये छात्र अपने-अपने जिलों में पहुंचेंगे तो वहां भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा. इससे पहले कोटा राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को उत्तर प्रदेश लाया गया था और उन्हें उनके गृह जनपदों में भेजा गया था.

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले छात्रों को उनके गृह जनपद में पहुंचाने का आदेश जारी किया था. जिससे करीब 10 हजार छात्रों को 300 बसों से उनके गृह जनपद तक पहुंचाया जाएगा.

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद हरियाणा से अब तक बारह हजार से अधिक श्रमिकों को उत्तर प्रदेश लाया गया है. इसी तरह अन्य प्रदेशों से भी वहां रह रहे उप्र के मजदूरों को लाये जाने के लिये वहां के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है.

उन्होंने बताया कि आने वाले सभी श्रमिकों की मेडिकल जांच करा ली गई है. इसके बाद भी उन्हें अपने-अपने जिले के पृथक इकाई में भेजा गया है जहां उन्हें 14 दिनों तक रहना होगा. 

30 जून तक कहीं भी, किसी भी तरह की इकट्ठा ना हो पाए भीड़: CM योगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com