विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

UP : ट्रक की टक्कर ने छीन लिया पूरा परिवार, पति और गर्भवती पत्नी के साथ तीन बच्चियों की भी मौत 

हादसे में मोटरसाइकिल सवार फतेह मोहम्मद (35), उसकी गर्भवती पत्नी तबस्सुम (32), बेटी इलमा (8), इकरा (5) और मायरा (2) की मौत हो गई. 

UP : ट्रक की टक्कर ने छीन लिया पूरा परिवार, पति और गर्भवती पत्नी के साथ तीन बच्चियों की भी मौत 
फतेह मोहम्मद, उसकी गर्भवती पत्नी तबस्सुम और तीन बेटियों की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक)
बागपत (उत्तर प्रदेश):

बागपत जिले के बालैनी क्षेत्र में रविवार देर शाम को मेरठ-बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति और उनके तीन बच्चों की मृत्यु हो गई. पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि रविवार देर शाम बालैनी टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. 

उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार फतेह मोहम्मद (35), उसकी गर्भवती पत्नी तबस्सुम (32), बेटी इलमा (8), इकरा (5) और मायरा (2) की मौत हो गई. 

जादौन ने बताया कि फतेह मोहम्मद की सिवालखास में ससुराल है और वह रविवार दोपहर को मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी व तीन बच्चियों को लेकर ससुराल गया था. फतेह मोहम्मद वहां से देर शाम को वापस अपने गांव डौला लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया. 

पुलिस ने ट्रक चालक इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. 

ये भी पढ़ें: 

* नोएडा की पॉश सोसाइटी में महिला ने गार्ड के साथ की गाली-गलौज, 14 दिन के लिए जेल भेजा गया
* जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को वोट देने के अधिकार का मुद्दा गरमाया, गुपकार गठबंधन ने बुलाई बैठक
* जम्मू में 2 मकानों से 3 महिलाओं समेत 6 लोगों के शव बरामद, मृतकों में 5 एक ही परिवार के सदस्य

उत्तर प्रदेश : बांके बिहारी मंदिर में दो श्रध्दालुओं की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: