विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सर्विस मैनेजर निलंबित

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) देवीपाटन मंडल के सर्विस मैनेजर को बुधवार को निलंबित कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सर्विस मैनेजर निलंबित
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सर्विस मैनेजर को निलंबित कर दिया गया है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) देवीपाटन मंडल के सर्विस मैनेजर को बुधवार को निलंबित कर दिया गया. कोरोनावायरस संक्रमण से उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई. निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने बताया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों में अनधिकृत अनुपस्थिति, बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने तथा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिए देवीपाटन मंडल के सर्विस मैनेजर रमेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि सरकार के फैसले के अनुरूप जब यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों और स्टाफ की टीम महत्वपूर्ण कार्य कर रही थी. तब कुमार बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com