उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
- उगाही की शिकायत के बाद राज्य सरकार ने उठाया कदम
- जेलकर्मियों द्वारा पैसे लेने की समस्या से मिलेगी निजात
- 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीप्रिजन डॉट एनाईसी डॉट इन पर होगी बुकिंग
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात करने आने वालों से उगाही की शिकायत मिलने के बाद राज्य सरकार ने इस पर नकेल कसने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है. इसकी शुरुआत लखनऊ जिला कारागार से की गई है. इसके तहत मुलाकातियों को अब सुबह जल्दी जेल पहुंचकर मुलाकाती पर्ची नहीं लगानी पड़ेगी. ऑनलाइन व्यवस्था से मुलाकातियों को घंटों जेल में बिताने और जेलकर्मियों द्वारा उनसे रुपये लेने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी.
मुलाकातियों द्वारा मिल रही लगातार शिकायत के बाद ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है. इसका मुख्य मकसद मुलाकाती पर्ची के नाम पर हो रही उगाही को रोकना है. लखनऊ जिला कारागार के जेलर सत्यप्रकाश सिंह के मुताबिक, मुलाकात के इच्छुक व्यक्ति को वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीप्रिजन डॉट एनआईसी डॉट इन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक पेज खुलेगा. इस पेज के ऊपर स्थित 'न्यू विजिटर रजिस्ट्रेशन' ऑप्शन क्लिक कर मुलाकाती पर्ची ले सकते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुलाकातियों द्वारा मिल रही लगातार शिकायत के बाद ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है. इसका मुख्य मकसद मुलाकाती पर्ची के नाम पर हो रही उगाही को रोकना है. लखनऊ जिला कारागार के जेलर सत्यप्रकाश सिंह के मुताबिक, मुलाकात के इच्छुक व्यक्ति को वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीप्रिजन डॉट एनआईसी डॉट इन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक पेज खुलेगा. इस पेज के ऊपर स्थित 'न्यू विजिटर रजिस्ट्रेशन' ऑप्शन क्लिक कर मुलाकाती पर्ची ले सकते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं