- फसल कटाई के लिए मजदूर न मिलने से परेशान था किसान
 - पेड से लटकर फांसी लगा ली
 - पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया
 
Uttar Pradesh Coronavirus News: बांदा जिले के जारी गांव में गेहूं की पकी फसल काटने के लिये कथित रूप से मजदूर न मिलने से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने रविवार को बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव में किसान रामभवन शुक्ला (52) का शव शनिवार को गांव के बाहर एक पेड़ की डाल में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. मृत किसान के परिजनों ने बताया कि बेमौसम हुई बारिश के पानी में डूबकर मसूर की फसल सड़ गई थी और अब गेहूं की फसल पककर खेत में खड़ी बर्बाद हो रही है. रामभवन दो दिन से फसल काटने के लिए गांव में मजदूर ढूंढ रहा था, मगर बंद लागू होने की वजह से मजदूर नहीं मिल रहे थे.
उन्होंने बताया कि रामभवन शनिवार को मजदूर ढूंढने की बात कहकर घर से निकला था. संभवत: मजदूर न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है. वहीं आगरा (Agra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आगरा में कोरोना के एकसाथ 12 नए मामले सामने सामने आए हैं. सभी आगरा के निजी अस्पतालों से संबंध रखते हैं. इसी के साथ जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं