- गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते कोरोना केस
- जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 1419
- 24 घंटे में कोरोना के 49 नए मामले
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Coronavirus Report) के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे में आई कोविड-19 (COVID-19) की जांच रिपोर्ट में 49 नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से एक की मौत हो गई. अब मरीजों की संख्या 1419 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 19 हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 162 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है.
अबतक कोरोना को मात देकर 823 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में 577 मरीजों का इलाज जिले के कोविड अस्पतालों में चल रहा है. जिला प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकामयाब रहा है. यही कारण है कि वर्तमान समय में प्रदेश में अब सबसे अधिक मरीज गौतम बुद्ध नगर में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 500 से अधिक मरीजों की जांच की है.
बता दें कि कोरोना मामलों में दिल्ली का स्थान अब दूसरा है. तमिलनाडु तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस फेहरिस्त में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है. महाराष्ट्र में 1,32,075 कोरोना के मामले हैं. दिल्ली में 59,746 मामले, तमिलनाडु में 59,377 मामले, गुजरात में 27,260 मामले और यूपी में अब तक 17,731 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 186 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 53, गुजरात में 25 और यूपी में 43 लोगों की मौत हुई है.
VIDEO: पीपीई किट पहनकर काम करने के घंटे कम किए जाएं : AIIMS नर्सिंग यूनियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं