उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पहले गायब हुई युवती का शव मंगलवार को गांव के बाहर एक नहर के किनारे मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया थाना क्षेत्र के टेन शाह आलमाबाद गांव निवासी निशा (20) गत 31 जनवरी से लापता थी. निशा का पता न लगने पर तीन फरवरी को परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को गांव के बाहर एक नहर किनारे निशा का शव मिला जो चार-पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नमूले एकत्र किए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
7 लाख रुपये से कम आय पर शून्य Income Tax अगले साल : इस साल तो 5 लाख से ज़्यादा कमाई पर देना ही होगा टैक्स
600 करोड़ की मालकिन और कंपनी चलानी वाली शार्क टैंक की जज कविता भी लिखती हैं... लो देख लो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं