सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना इन दिनों आम बात हो गई है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे पोस्ट दिख जाते हैं, जो समाज में हिंसा भड़का सकती है. साथ की सोशल मीडिया के कंम्यूनिटी गाइडलाइन के खिलाफ भी होती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में राज्य के अलग-अलग ज़िलों में 10 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप
गिरफ्तार किए गए लोगों में हरदोई निवासी अजहरुद्दीन, मंजेश व ज़ुबैर, बहराइच निवासी जतिन, बिजनौर निवासी जईम हैदर, सुल्तानपुर निवासी अमन, कुशीनगर निवासी बृजमोहन व विनय, कानपुर निवासी गौरव और बलिया निवासी पुष्कर राय मोनू शामिल हैं. सभी पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप है.
बता दें कि यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ या उटपटांग पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ अक्सर कार्रवाई करते दिखती है. बीते दिनों नौएडा में पुलिस ने बाइस से स्टंट करने का वीडियो वायरल करने वाले तीन युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार किया था. इन युवकों एक युवक स्टंट करने वाला था, जबकि दो उसके सहयोगी थे, जिन्होंने स्टंट का वीडियो शूट किया था और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
यह भी पढ़ें -
"पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा जीत गई होती लेकिन...": कोलकाता में जेपी नड्डा
अपने सीमावर्ती क्षेत्र के सभी घटनाक्रमों पर सावधानीपूर्वक नजर रखते हैं : विदेश मंत्रालय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं