- स्थानीय विधायक के अंगरक्षक ने खुद को मारी गोली
 - महिला मित्र ने दी पुलिस को बॉडीगार्ड की आत्महत्या की सूचना
 - शहर के एसपी अमित आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है
 
जिले के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार सुबह एक स्थानीय विधायक के अंगरक्षक ने कथित तौर पर अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. बुलंदशहर जिले के रसूलपुर गांव के रहने वाले कांस्टेबल मनीष प्रताप सिंह (24) को मुरादाबाद देहात के विधायक हाजी इकराम कुरैशी के अंगरक्षक के रूप में तैनात किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके साथ रह रही उसकी महिला मित्र (लीव इन पार्टनर) ने गुरुवार सुबह करीब चार बजे पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी.
कटघर पुलिस थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शहर के एसपी अमित आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं मुजफ्फरनगर जिले में बंदूक का डर दिखाकर 20 वर्षीय एक युवती से उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
चर्थवाल पुलिस थाने के प्रभारी सुबे सिंह ने कहा कि इस संबंध में युवती के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है. युवती के पिता की ओर से दायर कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उनकी बेटी जब घर में अकेली थी तो आरोपी घर में घुस आया और बंदूक का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं