उत्तर प्रदेश में एक और कुख्यात माफिया की मौत हो गई है. हरदोई के जिला कारागार में बंद माफिया खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला कारागार में तबीयत बिगड़ने के बाद कई दिनों से खान का उपचार चल रहा था. करीब एक साल से खान मुबारक हरदोई के जिला कारागार में बंद था. खान मुबारक के खिलाफ कई मामले दर्ज थे और उसके तार अंडवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से भी जुड़े थे. खान मुबारक एक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को गोली मारने के बाद काफी चर्चा में आया था.
हरदोई के जिलाधिकारी (डीएम) मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि खान मुबारक को निमोनिया हुआ था और बीते कई दिनों से उसका उपचार चल रहा था. उन्होंने कहा कि हरदोई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के हरसंभार गांव निवासी खान मुबारक के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी समेत 40 मामले अंबेडकरनगर, लखनऊ, नोएडा और प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. खान मुबारक कई बड़े शूटआउट में भी शामिल रहा है.
जफर सुपारी के छोटे भाई खान मुबारक का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 66 माफिया की सूची में 22वें नंबर पर दर्ज है.
खान मुबारक कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शार्प शूटर रहा है. कई वारदातों में उसका नाम आया है. उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, बृजेश सिंह, मुन्ना बजरंगी जैसे गैंगस्टर के साथ खान मुबारक का नाम भी काफी चर्चित रहा है.
पुलिस के अनुसार खान मुबारक का बड़ा भाई जफर सुपारी भी एक कुख्यात बदमाश था. खान मुबारक स्कूल की पढ़ाई खत्म कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने पहुंचा, लेकिन अपराध में लिप्त हो गया.
पुलिस के मुताबिक खान मुबारक ने एक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर पर केवल इसलिए गोली चला दी कि उसने उसे रन आउट करार दे दिया था. वहीं मुंबई में 2006 के काला घोड़ा कांड से भी खान मुबारक चर्चा में आया था.
जानकारी के मुताबिक, खान मुबारक पिछले साल दो जून से हरदोई के जिला कारागार में बंद था.
ये भी पढ़ें :
* "पाकिस्तान मैं बैठे आकाओं को खुश करने के लिए रची जाती थी खूनी साजिश" : स्पेशल सेल की चार्जशीट में खुलासा
* गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
* दिल्ली में सुरेंद्र सोलंकी की हत्या के आरोपी नाबालिग सहित दो गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं