ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो होने वाला है. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण, यूपीआईटीएस 2024 इसका आयोजन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक होगा. ट्रेड शो का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे. मेले में भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग लेगा.
एक्सपो मार्ट में यूपीआईटीएस 2024 की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने बताया कि पिछले संस्करण की तुलना में यह एक्सपो बड़ा होने वाला है. बाजार के लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर रखा हैं. मेले में भाग लेने के लिए बहुत सारे एक्जीबिटर अलग अलग जगहों से आ रहे हैं. बहुत सारे विभागों के स्टॉल यहां लगाया जाएगा.
डीएम ने कहा कि भव्य शो में बहुत सारे उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो पूरे उत्तर प्रदेश में बनाए और निर्मित किए गए हैं और जिनकी वैश्विक बाजार में अपार संभावनाएं हैं. यूपी सरकार की एक जिला एक उत्पाद की पॉलिसी को बढ़ावा मिलेगा. सरकार की इस पॉलिसी के तहत यूपी के सभी जिलों के संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं