विज्ञापन

7 घंटे की मशक्कत, हाफ एनकाउंटर... कन्नौज में सिरफिरे आशिक से पुलिस ने बच्चे को कराया मुक्त

जब बातचीत से मामला सुलझने की सारी कोशिशें बेकार हो गई तो पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया और बच्‍चे को आरोपी के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

7 घंटे की मशक्कत, हाफ एनकाउंटर... कन्नौज में सिरफिरे आशिक से पुलिस ने बच्चे को कराया मुक्त
  • कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली इलाके में आरोपी दीपू ने अपनी प्रेमिका के बच्चों को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया.
  • दीपू ने चार महीने पहले अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन महिला नाराज होकर उसे छोड़कर के चली गई.
  • आरोपी दीपू प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ा है और बच्चों को मारने की धमकी भी दे रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कन्‍नौज:

उत्तर प्रदेश के कन्‍नौज में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के बच्‍चे को अगवा कर लिया. आरोपी ने तमंचे की नोक पर बच्‍चे को बंधक बनाया और प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ गया. हालांकि पुलिस ने काफी देर की समझाइश के बाद आरोपी युवक को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा और उसके कब्‍जे से बच्‍चे को सुरक्षित छुड़ा लिया. इस मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी भी घायल हो गए. एनकाउंटर के बाद पुलिसकर्मी आरोपी युवक दीपू को पीठ पर लादकर ले गए. करीब सात घंटे की मशक्‍कत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है. 

यह मामला छिबरामऊ कोतवाली इलाके के जेरकिला का है. दीपू नाम के एक शख्‍स ने चार महीने पहले तीन बच्‍चों की मां से कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि महिला किसी बात से नाराज होकर के दीपू को छोड़कर के चली गई. महिला के इस तरह से चले जाने से दीपू गुस्‍सा हो गया. 

तमंचे की नोक पर बनाया बंधक 

दीपू ने शुक्रवार को महिला के बच्‍चे को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया. साथ ही वह मौके पर प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ा गया. दीपू प्रेमिका के नहीं आने पर लगातार बच्‍चों को मारने की धमकी भी दे रहा था. 

आरोपी दीपू कभी तमंचे को अपने हाथ में लेकर लोगों को डरा रहा था तो कभी अपने सिर से सटा रहा था. इसके कारण आसपास के लोग भी किसी अनहोनी की आशंका से काफी डर गए.  

हाफ एनकाउंटर कर आरोपी को छुड़ाया 

इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. सीओ और कोतवाल सहित अन्‍य अधिकारियों ने आरोपी दीपू को समझाने की कोशिश की.

हालां‍कि आरोपी ने पुलिस की एक नहीं सुनी, जब बातचीत से मामला सुलझने की सारी कोशिशें बेकार हो गई तो पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया और बच्‍चे को उसके चंगुल से छुड़ा लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. अब विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com