इस सूची की अहम बात यह है कि मुलायम द्वारा अखिलेश को दी गई सूची में से 12 के नाम काट दिए गए हैं.
- पार्टी ने राज्य चुनावों के पहले तीन दौर के लिए यह लिस्ट जारी की है.
- शिवपाल यादव को उनकी परंपरागत जसवंत नगर सीट से टिकट दिया गया.
- गाजियाबाद की सभी सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:
यूपी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने 209 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. सूची में शिवपाल यादव और आजम खान के नाम शामिल हैं. पार्टी ने पहले 191 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और बाद में 18 और उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. हालांकि अहम यह है कि मुलायम सिंह यादव द्वारा अखिलेश को दी गई सूची में से 12 के नाम काट दिए गए हैं. शिवपाल यादव को उनकी परंपरागत जसवंत नगर सीट से टिकट दिया गया है, जबकि आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे. इनके साथ ही पार्टी ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान को स्वार सीट से टिकट दिया है. हालांकि पहली सूची में बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का नाम नहीं था लेकिन दूसरी लिस्ट में उन्हें भी टिकट दे दिया गया. राकेश को पार्टी ने बहराइच की केसरगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है जहां से उनके पिता पहले चुनाव लड़ते रहे हैं.
मुजफ्फरनगर सीट से गौरव स्वरूप, कैराना से नाहिद हस और ब़ढाना से प्रमोद त्यागी को उम्मीदवार बनाया गया है. मेरठ के सरधना से अतुल प्रधान को टिकट मिला है, जबकि इसी सीट से बीजेपी की तरफ से चर्चित नेता संगीत सोम उम्मीदवार हैं.
गाजियाबाद की सभी सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं, यानी गठबंधन होने पर कांग्रेस इस अहम क्षेत्र की किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी.
----
ये भी पढ़ें- UP Polls: सपा-कांग्रेस गठबंधन खटाई में, Congress बस 54 सीटों की हकदार-SP
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
-----
उल्लेखनीय है कि साहिबाबाद सीट से बसपा विधायक अमरपाल शर्मा ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था अौर माना जा रहा था कि यह सीट कांग्रेस को मिलेगी, लेकिन सपा ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका उम्मीदवार ही इस सीट से लड़ेगा. वहीं, गौतमबुद्ध नगर की नोएडा सीट से सुनील चौधरी को मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि पंकज के साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं.
अलीगढ़ की अतरौली सीट से सपा ने वीरेश यादव को टिकट दिया है. परंपरागत रूप से यह सीट बीजेपी के दिग्ग्ज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री कल्याण सिंह का गढ़ मानी जाती रही है. बीजेपी ने कल्याण के पौत्र को इस सीट से मैदान में उतारा है.
वहीं, मथुरा की बलदेव सीट (सुरक्षित) से रणवीर सिंह धनगर को टिकट दिया गया है. इस सीट पर बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा को टिकट दिया है. सहारनपुर की देवबंद सीट से माबिया अली को टिकट दिया गया है. अभी तक यह सीट कांग्रेस के पास थी.
हरदोई सीट से सपा के दिग्गज नेता नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल को दोबारा से यहां का उम्मीदवार बनाया गया है. नितिन अखिलेश कैबिनेट में मंत्री भी हैं.
इसी तरह कानपुर कैंट से पार्टी ने हसन रोमी को टिकट दिया है. उल्लेखनीय है कि पहले शिवपाल की लिस्ट में इस सीट से बाहुबली नेता अतीक अहमद का नाम था, लेकिन अब यह स्पष्ट है कि सपा अतीक को टिकट नहीं देने जा रही है.
दूसरी सूची में जिन लोगों को सपा का टिकट मिला है, उनमें मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अवधेश प्रसाद, रुदौली से अब्बास अली जैदी, बीकापुर से आनंद सेन यादव, अयोध्या से पवन पांडेय और गोसाईगंज से अभय सिंह शामिल हैं. कटेहरी विधानसभा से जयशंकर पांडेय, टांडा से अजीमुल हक पहलवान, जलालपुर से शंखलाल मांझी, अकबरपुर से राममूर्ति वर्मा शामिल हैं. बलहा विधानसभा से वंशीधर बौद्ध, मटेरा से यासर शाह, बहराइच से रुआब सईदा, प्रयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव व कैसरगंज से राकेश वर्मा शामिल हैं. भिंगा सीट से इंद्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मोहम्मद रमजान, तुलसीपुर से मोहम्मद मसहूद खां और गैसड़ी से डॉ. एसपी. यादव को सपा ने टिकट दिया है.
देखें... समाजवादी पार्टी के 191 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट



उधर, सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. आज इसकी घोषणा होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर दिल्ली से लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि लखनऊ पहुंचने के बाद सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ शाम तक उनकी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है जिसमें औपचारिक रूप से गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है.
मुजफ्फरनगर सीट से गौरव स्वरूप, कैराना से नाहिद हस और ब़ढाना से प्रमोद त्यागी को उम्मीदवार बनाया गया है. मेरठ के सरधना से अतुल प्रधान को टिकट मिला है, जबकि इसी सीट से बीजेपी की तरफ से चर्चित नेता संगीत सोम उम्मीदवार हैं.
गाजियाबाद की सभी सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं, यानी गठबंधन होने पर कांग्रेस इस अहम क्षेत्र की किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी.
----
ये भी पढ़ें- UP Polls: सपा-कांग्रेस गठबंधन खटाई में, Congress बस 54 सीटों की हकदार-SP
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
-----
उल्लेखनीय है कि साहिबाबाद सीट से बसपा विधायक अमरपाल शर्मा ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था अौर माना जा रहा था कि यह सीट कांग्रेस को मिलेगी, लेकिन सपा ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका उम्मीदवार ही इस सीट से लड़ेगा. वहीं, गौतमबुद्ध नगर की नोएडा सीट से सुनील चौधरी को मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि पंकज के साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं.
अलीगढ़ की अतरौली सीट से सपा ने वीरेश यादव को टिकट दिया है. परंपरागत रूप से यह सीट बीजेपी के दिग्ग्ज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री कल्याण सिंह का गढ़ मानी जाती रही है. बीजेपी ने कल्याण के पौत्र को इस सीट से मैदान में उतारा है.
वहीं, मथुरा की बलदेव सीट (सुरक्षित) से रणवीर सिंह धनगर को टिकट दिया गया है. इस सीट पर बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा को टिकट दिया है. सहारनपुर की देवबंद सीट से माबिया अली को टिकट दिया गया है. अभी तक यह सीट कांग्रेस के पास थी.
हरदोई सीट से सपा के दिग्गज नेता नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल को दोबारा से यहां का उम्मीदवार बनाया गया है. नितिन अखिलेश कैबिनेट में मंत्री भी हैं.
इसी तरह कानपुर कैंट से पार्टी ने हसन रोमी को टिकट दिया है. उल्लेखनीय है कि पहले शिवपाल की लिस्ट में इस सीट से बाहुबली नेता अतीक अहमद का नाम था, लेकिन अब यह स्पष्ट है कि सपा अतीक को टिकट नहीं देने जा रही है.
दूसरी सूची में जिन लोगों को सपा का टिकट मिला है, उनमें मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अवधेश प्रसाद, रुदौली से अब्बास अली जैदी, बीकापुर से आनंद सेन यादव, अयोध्या से पवन पांडेय और गोसाईगंज से अभय सिंह शामिल हैं. कटेहरी विधानसभा से जयशंकर पांडेय, टांडा से अजीमुल हक पहलवान, जलालपुर से शंखलाल मांझी, अकबरपुर से राममूर्ति वर्मा शामिल हैं. बलहा विधानसभा से वंशीधर बौद्ध, मटेरा से यासर शाह, बहराइच से रुआब सईदा, प्रयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव व कैसरगंज से राकेश वर्मा शामिल हैं. भिंगा सीट से इंद्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मोहम्मद रमजान, तुलसीपुर से मोहम्मद मसहूद खां और गैसड़ी से डॉ. एसपी. यादव को सपा ने टिकट दिया है.
देखें... समाजवादी पार्टी के 191 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट









उधर, सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. आज इसकी घोषणा होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर दिल्ली से लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि लखनऊ पहुंचने के बाद सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ शाम तक उनकी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है जिसमें औपचारिक रूप से गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी चुनाव 2017, समाजवादी पार्टी, सपा उम्मीदवारों की सूची, शिवपाल यादव, आजम खां, अखिलेश यादव, UP Elections 2017, Samajwadi Party, Sp Candidates List, Shivpal Yadav, Azam Khan, Akhilesh Yadav, यूपी विधानसभा चुनाव 2017