CCTV में कैद: जिस मर्डर केस में अतीक अहमद हैं आरोपी, उसके गवाह की दिनदहाड़े फायरिंग और बम से हत्या

पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और उमेश पाल के परिजनों से बातचीत के आधार पर मामले में कार्रवाई कर रही है.

CCTV में कैद: जिस मर्डर केस में अतीक अहमद हैं आरोपी, उसके गवाह की दिनदहाड़े फायरिंग और बम से हत्या

राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गयी थी.

प्रयागराज:

यूपी के प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. साल 2005 के बसपा विधायक राजू हत्याकांड में उमेश पाल अहम गवाह थे. इस हत्याकांड के पूर्व सांसद अतीक अहमद आरोपी हैं.

पुलिस के मुताबिक, उमेश पाल पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह कहीं से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह गाड़ी से उतरे उस पर एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. जबकि दूसरे युवक उन पर बम बरसाने शुरू कर दिए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया, "शाम करीब पांच बजे उमेश पाल पर हमले की जानकारी मिली थी. जैसे ही वह अपने घर पहुंचे, उन पर हमला कर दिया गया. इस घटना में उमेश पाल की मौत हो गई. जबकि उनके साथ तैनात दो सुरक्षाकर्मियों में से एक वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि दूसरे सुरक्षाकर्मी का इलाज जारी है."

पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और उमेश पाल के परिजनों से बातचीत के आधार पर मामले में कार्रवाई कर रही है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस आयुक्त के हवाले से लिखा है कि इस मामले की जांच के लिए आठ से दस टीम लगा दी गई हैं और ये टीम अलग-अलग जगह गई हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि हमलावर कितनी संख्या में थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गयी थी.