विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

सपा MLA नाहिद हसन पर हत्‍या के प्रयास के मामले में आरोप तय, अगली सुनवाई 28 नवंबर को

पुलिस ने सात जुलाई, 2019 को उत्तर प्रदेश बिजली निगम के उपखंड अधिकारी (एसडीओ) नाजिम अली की शिकायत पर झिंझाना थाना क्षेत्र में हसन और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज किया था.

सपा MLA नाहिद हसन पर हत्‍या के प्रयास के मामले में आरोप तय, अगली सुनवाई 28 नवंबर को
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुजफ्फरनगर:

यूपी के शामली जिले के कैराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ स्थानीय सांसद-विधायक अदालत ने मंगलवार को हत्या के प्रयास के मामले में आरोप तय किए. मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी. अभियोजन के अनुसार विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार की अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 ( जानबूझकर चोट पहुंचाना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 307 (हत्या का प्रयास) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए हैं. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 नवंबर की तारीख तय की.

जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान ने बताया कि पुलिस ने सात जुलाई, 2019 को उत्तर प्रदेश बिजली निगम के उपखंड अधिकारी (एसडीओ) नाजिम अली की शिकायत पर झिंझाना थाना क्षेत्र में हसन और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज किया था. उनके अनुसार इस समय नाहिद हसन चित्रकूट जिला कारागार में बंद हैं और पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कैराना (शामली) की विशेष अदालत में उन्हें पेश किया.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लोटस 300 प्रोजेक्ट मामले में नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO की कोठी पर ED के छापे में क्या मिला?
सपा MLA नाहिद हसन पर हत्‍या के प्रयास के मामले में आरोप तय, अगली सुनवाई 28 नवंबर को
Hello मैं बैंक से बोल रहा हूं... एक कॉल आया और BJP विधायक के खाते से उड़ गए ₹2.65 लाख
Next Article
Hello मैं बैंक से बोल रहा हूं... एक कॉल आया और BJP विधायक के खाते से उड़ गए ₹2.65 लाख
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com