विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

Coronairus: रायबरेली में डॉक्टरों ने क्वारंटाइन सेंटर में बदइंतजामी का वीडियो वायरल किया

शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लोगों के रहने के बेहतर इंतजाम कर दिए

Coronairus: रायबरेली में डॉक्टरों ने क्वारंटाइन सेंटर में बदइंतजामी का वीडियो वायरल किया
डॉक्टरों ने रायबरेली में क्वारेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी वीडियो के जरिए दिखाई.
लखनऊ:

रायबरेली में कोरोना मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन करने की बदइंतजामी का वीडियो वायरल किया तो प्रशासन ने उनके रहने के बेहतर इंतजाम कर दिए. डॉक्टरों का कहना था कि उनके लिए किए गए इंतज़ाम उनको क्वारंटाइन करने के नियमों के खिलाफ हैं. डॉक्टरों ने सीएमओ को खत लिखकर भी इस बदइंतजामी पर नाराज़गी जताई थी. सीएमओ ने माना कि बदइंतजामी की शिकायत सही थी. अब उसे सुधार लिया गया है.

बच्छरवां के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय स्कूल में रायबरेली के कोरोना के मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया…लेकिन डॉक्टर वहां की बदइंतजामी से इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने इसका शिकायती वीडियो बनाकर लोगों को भेजा.

वायरल वीडियो में दिखाया और कहा जा रहा है कि सोने की व्यवस्था ऐसी दी गई है....एक स्कूल है ....उस स्कूल में बड़े-बड़े क्लास रूम हैं और उस क्लास रूम में 4 बेड लगाकर दे दिए गए हैं...जो कि एक्टिव क्वारंटाइन के लिए टोटली ग़लत है....उसके अलावा यहां तान बाथरूम हैं... जो जेंट्स के लिए हैं ...तीनों चोक हैं...

वीडियो में कहा गया है कि हम लोगों की शिकायत पर एक सचल शौचालय बाहर खड़ा कर दिया गया है. यहां के जो मेल  स्टाफ हैं जो उसे यूज करेंगे. यहां नहाने के लिए बाथरूम नहीं है. रात भर लाइट नहीं थी और सवेरे से नाश्ता पानी कुछ नहीं आया. पीने का पानी नहीं है. एक बॉटल आई, 20 लीटर की साढ़े 11 बजे. हमें कहा गया कि 25 लोगों के स्टाफ में एक बॉटल डेली दी जाएगी.

इसके साथ ही डॉक्टरों ने अपने रहने वाली जगह के वीडियो भी शूट करके वायरल किए. उन्होंने सीएमओ को एक खत लिखकर भी इसकी शिकायत की. डॉक्टरों ने खत में शिकायत की कि ज़िले के सीडीओ का कहना है कि इससे बेहतर सुविधा इन्हें नहीं दी जा सकती. बहरहाल इसके बाद उनके रहने का बेहतर इंतज़ाम एक गेस्ट हाउस में किया गया...अब डॉक्टर उससे खुश हैं.

रायबरेली के सीएमओ डॉ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने भी उस जगह का निरीक्षण किया था. मुझे वह स्थल संतोषजनक नहीं लगा. मेडिकल टीम और जो पैरामेडिकल टीम है, उसके लिए. तो प्रशासन के सहयोग से गीतांजलि गेस्ट हाउस में एक्टिव क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है. वहां पर उनको ताज़ा और बढ़िया खाना उपलब्ध हो सके इसके लिए भी हमने वहां पर व्यवस्था करवा दी है. ताकि रहने और खाने को लेकर के जो मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ का असंतोष था, वह ना रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com