यूपी के पंचायत चुनाव में आज तमाम जिलों से हिंसा, पथराव, गोलीबारी और बीडीसी सदस्यों की धर-पकड़ की खबरें आई हैं. इटावा के एसपी सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मोबाइल पर अपने सीनियर को बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें भाजपा के लोगों ने थप्पड़ मारा. इसी तरह प्रयागराज, हमीरपुर, अलीगढ़, हाथरस, प्रतापगढ़, सोनभद्र समेद तमाम जिलों में हिंसा हुई. पुलिस के मुताबिक कुल 17 जिलों में गड़बड़ हुई है.
इस वायरल वीडियो में इटावा में मतदान केंद्र के पास हुई हिंसा के बाद एसपी सिटी प्रशांत कुमार अपने सीनियर को बता रहे हैं कि 'ये तो पूरा पत्थर, ईंट लेकर आए हैं. सर इन्होंने मुझे भी थप्पड़ मारा है. ये लोग बम भी लेकर आए थे. भाजपा वाले, विधायक और जिलाध्यक्ष.'
UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव : BJP ने किया 'ऐतिहासिक जीत' का दावा, वोटिंग के दौरान हुई जबरदस्त हिंसा
इसी बीच एसपी सिटी और भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे के बीच बहस भी दिखती है. जिलाध्यक्ष एसपी से कहते हैं, 'करा तो आप ही रहे हैं सब'. इस पर एसपी सिटी ने कहा कि 'सर मुझे थप्पड़ मार रहे हैं सब' तो भाजपा जिलाध्यक्ष कहते हैं कि 'कोई थप्पड़ नहीं मारा रहा.'
भाजपा के MLA और ज़िलाध्यक्ष बम लेकर पुलिस वालों पर हमला कर रहे हैं !
— Anshuman Singh. (@AnshumanSP) July 10, 2021
ये है भाजपा के गुंडो का असली चेहरा !
#यूपी_में_गुंडाराज #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/l4yg5Gcc0Z
वहीं, भाजपा विधायक सरिता भदौरिया कहती हैं कि हमारा प्रत्याक्षी सीधा है, वहां बैठा है. जब हमने बात करने का प्रयास किया तो पुलिस ने हमारे साथ जबरदस्ती की. जब उनसे पूछा गया कि जब एसपी सिटी को थप्पड़ मारा गया तो आप वहां मौके पर थीं. तो उन्होंने कहा, 'हम तो इधर साइड में खड़े थे. अध्यक्ष जी गिर पड़े थे सड़क पर.'
UP : लखीमपुर-खीरी में महिला की साड़ी खींचने के मामले में तत्काल कार्रवाई करे पुलिस : महिला आयोग
इटावा के एसएसपी ने भी माना कि वहां भीड़ ने पत्थरबाजी की और गोलियां चलाई. इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार ने कहा, 'जो भीड़ थी उनके द्वारा फायरिंग भी की गई. पत्थरबाजी भी की गई है. इसमें सारे पुलिसकर्मी अपना जितना भी कार्रवाई कर सकते थे कर के भीड़ को हटाया.'
योगी जी का नारा था ठोंक दो,
— Manish Jagan Agrawal (मनीष जगन अग्रवाल) (@manishjagan) July 10, 2021
आज भाजपाइयों ने पुलिस को तबियत से ठोंका!
इटावा में भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने एसपी सिटी को थप्पड़ मारा, पत्थरबाजी की,
पुलिस पिट रही है, सत्ताधारी गुंडों के आगे हाथ जोड़ रही है,
ये जंगलराज की परिभाषा नहीं तो और क्या है? pic.twitter.com/3j3TScSMR9
हमीरपुर के सुमेरपुर की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी होती रही. समाजवादी पार्टी के लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने उनके बीडीसी मेंबर पर हमला किया. जिन गाड़ियों से बीडीसी मेंबर वोट डालने आए, उनको तोड़ डाला. यह हिंसा काफी देर चली. हमीरपुर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, 'यहां चुनाव हो रहा था. सदस्य लोग वोट करने आए थे, उस में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला किया गया. पुलिस मौजूद थी. तत्काल पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर के स्थिति को संभाल लिया.'
चंदौली में प्रखंड प्रमुख चुनाव में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, इटावा में फायरिंग
हाथरस के सिकंदराराउ में जमकर हिंसा हुई. हिंसा में समाजवादी पार्टी के नेता को गोली मारी गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सोनभद्र के नागावां ब्लॉक में हिंसा हुई. सपा समर्धकों ने धांधली का इल्जाम लगा के प्रदर्शन किया. खूब पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अलीगढ़ में तो भाजपा जिलाध्यक्ष मजिस्ट्रेट पर ही चढ़ बैठे. उन्होंने कहा, 'पहली बार मजिस्ट्रेट बने हो.'
'BJP सरकार में भी जंगलराज' : महिला से बदसलूकी, दलितों के घरों पर दबंगों के हमले पर बिफरीं मायावती
यूपी के पंचायत चुनाव में पहले दिन से हिंसा हो रही है. पुलिस उसे रोकने में नाकाम रही. सिर्फ ब्लॉग प्रमुख चुनाव नामांकन में 22 जिलों में हिंसा हुई. 115 नामजद, 1730 अज्ञात एफआईआर दर्ज हुई. आज अमेठी, बलिया, सिद्धार्थनगर, कानपुर, मऊ, हमीरपुर, अमरोहा, लखनऊ, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, उन्नाव, प्रतापगढ़, इटावा, कानपुर देहात और चंदौली समेत 17 जिलों में हिंसा देखने को मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं