भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले माह, 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाएगी. उत्तर प्रदेश (UP) के 80 हज़ार राशन विक्रेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सीधा संवाद करेंगे. तकरीबन 1 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है. बीजेपी ने अपने सांसदों को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने और इन सेंटरों की व्यवस्था का मुआयना करके लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम करने को कहा है. केंद्र में नवनियुक्त मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और प्रदेशभर में जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांगेंगे. यह जन विश्वास यात्रा सभी 43 नए मंत्री अपने अपने राज्यों में निकालेंगे. इनमें वे मंत्री भी शामिल हैं जो प्रमोट हुए हैं.
'पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान, अपनी निगरानी में कराए जांच', BSP चीफ मायावती की मांग
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवनियुक्त मंत्रियों को इस बारे में निर्देश दिए हैं.हर मंत्री तीन से चार संसदीय क्षेत्र कवर करेगा. जन आशीर्वाद यात्रा चार से पांच जिलों तक जाएगी और इसके अंतर्गत 300-400 किमी तक का क्षेत्र कवर होगा. यह यात्राएं 15 अगस्त के बाद निकाली जाएंगी. इनमें केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार होगा. नए-पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्देश के साथ ही यह भी कहा गया है कि इस दौरान कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल का पालन हो. गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. हाल के नए कैबिनेट विस्तार में इस राज्य से सबसे अधिक सात मंत्री बनाए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं