विज्ञापन

एनकाउंटर से बुलडोजर एक्शन तक... बरेली हिंसा मामले में आज क्या-क्या हुआ, जानें 5 बड़े अपडेट

Bareilly Violence: बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर के साथ हुए हंगामे के नए वीडियो सामने आए हैं. ड्रोन से ली गई तस्वीरों में कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस के साथ उलझते और फिर लाठीचार्ज के बाद भागते हुए देखा गया.

एनकाउंटर से बुलडोजर एक्शन तक... बरेली हिंसा मामले में आज क्या-क्या हुआ, जानें 5 बड़े अपडेट
Bareilly Violence: बरेली हिंसा मामले में अब तक के बड़े अपडेट.
  • बरेली उपद्रव मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों इद्रिश और इकबाल को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.
  • मौलाना तौकीर के दामाद मोहसिन रजा समेत 3 लोगों के खिलाफ अवैध बिजली चोरी के आरोप में जुर्माना लगाया गया है.
  • बरेली जाने की कोशिश कर रहे सांसद इमरान मसूद और सपा एमएलसी शाहनवाज खान को पुलिस ने रोक दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव मामले में सख्ती से पेश आ रही है. उपद्रव फैलाने वालों पर लगातार शकंजा कसा जा रहा है. फरार चल रहे दो आरोपियों को भी एनकाउंटर के बाद पुलिस ने धर दबोचा है. मौलाना तौकीर रजा और उसके गुर्गो नदीम और नफीस समेत अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं 100 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. अब तक 200 से ज़्यादा नामज़द और 3000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया जा चुका है. इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. अब तक के पांच बड़े अपडेट जानें.

ये भी पढ़ें- बरेली हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस की बंदूक छीनने वाले दोनों आरोपी पकड़े गए

बरेली पुलिस ने दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद धर दबोचा है. बुधवार को सीबीगंज थाना पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों के नाम इद्रिश और इकबाल हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इद्रिश पर कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इकबाल पर 17 मामले पहले से ही चल रहे हैं. पुलिस ने उनके पास से वह सरकारी बंदूक बरामद की है, जिसे पुलिस से छीना गया था. इसके अलावा दो तमंचे, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी उनके पास से मिले हैं. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वे 26 सितंबर को हुए दंगे में नदीम खान के इारे पर शामिल हुए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

तौकीर के दामाद मोहसिन रजा के चार्जिंग स्टेशन पर चला बुलडोजर

बिजली चोरी के मामले में  मौलाना तौकीर रजा के करीबी और सपा पार्षद उस्मान रजा खान, मोहसिन रजा खान समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है. साथ ही करीब एक करोड़ रुपए का जुर्माना उन पर ठोंका गया है. आरोप है कि इन लोगों ने अवैध कनेक्शन लेकर ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन खोला और लंबे समय से बिजली चोरी कर रहे थे. मंगलवार को जब प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की तो बुलडोज़र सीधे चार्जिंग गोदाम पर चला और पूरा ढांचा ध्वस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यहां से रोजाना 70-80 ई-रिक्शा अवैध बिजली से चार्ज किए जाते थे.

Latest and Breaking News on NDTV

बरेली जा रहे सांसद इमरान मसूद घर में नजरबंद

इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और उनके करीबी सपा एमएलसी शाहनवाज खान बरेली जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनको उनके घर में ही नजरबंद कर दिया. इमरान मसूद को सुबह साढ़े पांच बजे ट्रेन पकड़नी थी. लेकिन पुलिस को जैसे ही पता चला कि वे बरेली जा हे हैं पुलिस की टीम ने उन्हें उनके साथियों के साथ ही उनके घर पर रोक दिया. इस पर इमरान मसूद कने कहा कि बरेली में एक तरफा कार्रवाई हो रही है, उनको सिर्फ अधिकारियों से मिलना था. फतेहपुर में मजार पर अराजकता मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

मौलाना तौकीर पर भड़की फरदत की पत्नी

मौलाना तौक़ीर रज़ा हिंसा से पहले जिस फ़रहत के घर में रुका था, उसके घरवाले अब तौकीर को गलत बता रहे हैं. फ़रहत की पत्नी इब्ना ख़ुशनसीब ने एनडीटीवी से कहा कि मौलाना अक्सर उनके घर आकर रुकते थे. उस दिन भी आए और आराम करने लगे. अगले दिन शहर में हिंसा हो गई और हिंसा के बाद पुलिस ने फ़रहत और उसके बेटे को भी मौलाना के साथ गिरफ़्तार कर लिया. फरहत की पत्नी ने सरकार से उनके पर बुलडोजर न चलाने की अपील की. फ़रहत की पत्नी ने कहा कि मौलाना ने जो किया, वो नहीं करना चाहिए था क्योंकि उसकी परमिशन नहीं थी. उनका दावा है कि घटना वाले दिन उनके पति फरहत घर पर नहीं थे.

बरेली उपद्रव की ड्रोन तस्वीरें जारी

बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर के साथ हुए हंगामे के नए वीडियो सामने आए हैं. ड्रोन से ली गई तस्वीरों में कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस के साथ उलझते और फिर लाठीचार्ज के बाद भागते हुए देखा गया. बरेली पुलिस ने तीन अलग-अलग वीडियो जारी किए हैं. इन वीडियो में देखा गया कि शुरुआत में विशेष समुदाय की भीड़ पुलिस के ऊपर हावी हो रही थी. मौके पर मौजूद पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने और उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी. इस बीच कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश करते हुए देखा गया. बावजूद इसके प्रदर्शनकारी रुक नहीं रहे थे और भीड़ लगातार आगे बढ़ने की कोशिश में थी. हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस की तरफ से बल प्रयोग करने पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ भागने लगी. इन ड्रोन तस्वीरों में दूर तक लोगों को भागते हुए देखा गया. बड़ी संख्या में लोग पास की मस्जिद में भी घुस गए थे, जबकि कुछ लोग मस्जिद की छत पर खड़े थे.

मौलाना तौकीर पर बरेली के धर्मगुरु ने कसा तंज

बरेली के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने बिना नाम लिए मौलाना तौकीर रज़ा पर तंज कसा है. शहाबुद्दीन रिज़वी ने एनडीटीवी से कहा कि कुछ रेडिकल और कुछ पोलिटिकल लोगों ने अपने सियासी फायदे के लिए जानबूझकर ये सब किया. अब गेंहू के साथ घुन भी पिस रहा है. उन्होंने कहा कि बरेली में जो हुआ वो अफ़सोस की बात है. मोहम्मद के इज़हार के नाम पर हिंसा करना पैगंबर की शिक्षा के ख़िलाफ़ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com