विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2023

UP: तंत्र-मंत्र के फेर में 8 लोगों ने खुद को सप्ताह भर कमरे में रखा बंद, पुलिस को बेहोश मिले कई लोग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुई घटना, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहोश पड़ी युवतियों और अन्य लोगों को घर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया

UP: तंत्र-मंत्र के फेर में 8 लोगों ने खुद को सप्ताह भर कमरे में रखा बंद, पुलिस को बेहोश मिले कई लोग
प्रतीकात्मक फोटो.
शाहजहांपुर:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घटित एक अजीबोगरीब घटना में कथित रूप से तंत्र-मंत्र के फेर में एक परिवार के आठ सदस्यों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अर्द्धमूर्छित पड़ी युवतियों और अन्य लोगों को घर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में रहने वाले बनारसी नामक व्यक्ति का आठ लोगों का परिवार रहता है. पड़ोसियों के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले उन सभी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और इस दौरान वे कुछ खा-पी भी नहीं रहे थे.

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आज मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो एक युवती पूजा पाठ कर रही थी जबकि बाकी लोग पास में ही अर्द्धमूर्छित अवस्था में पड़े थे.

बहरहाल, पुलिस ने कमरे से प्रीति, शीतल, अंजनी, सुजाता, कामिनी, संजय, आकाश और प्रकाश को घर से निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भेजा है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसी आशंका है कि तंत्र-मंत्र के फेर में यह घटना हुई है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -

-- शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने अर्जी दाखिल की
--
इतिहास से मुगल बाहर? CBSE और UP बोर्ड के 12वीं के पाठ्यक्रम में मुगल काल पर चली कैंची
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com