
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय आमने-सामने आ गए. मिली जानकारी के अनुसार यहां बहुसंख्यक समाज की लड़की के साथ कथित तौर पर एक अल्पसंख्यक समाज के युवक ने छेड़खानी की. छेड़छाड़ के विरोध में दोनों समुदायों में विवाद हो गया. इस दौरान कुछ दबंगों ने पीड़ितों पर उबलता तेल फेंक दिया. विरोध के बाद दोनों पक्षों में पथराव व मारपीट हुई.
छेड़छाड़ के विरोध पर हमले का आरोप
आरोप है कि विशेष समुदाय के दबंग लोगों ने छेड़छाड़ की और फिर विरोध करने पर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. माहौल बिगड़ने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मुस्तैद हुई. फिर मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किए जाने के बाद स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.
#Muzaffarnagar 'Peaceful' Monis Physically molested a 14 year old Hindu dalit girl
— Debashish Sarkar 🇮🇳 (@DebashishHiTs) March 22, 2025
When She protested, Monis gathered Mobs & ATTACKED her
FIR lodged against Monis, Areesh, Shehzad, Wasim, Salman, Sameer, Parvez, Ashu, Qasim & Nazim
BELT-treatment needed pic.twitter.com/XgVlQRDcaA
11 लोगों पर नामजद तो कई अज्ञात पर भी मुकदमा
पुलिस ने गंभीर धाराओं में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया गया कि 11 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने के मोहल्ला तिरगारन का मामला है. घटना के बाद हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं