
- मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए करीब बारह सौ अपराधियों को बाउंड डाउन नोटिस जारी किए हैं.
- कांवड़ यात्रा में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले भक्तों के सामान की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं.
- पुलिस मोबाइल और वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रही है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रही है.
भोले के भक्त कांवड़ यात्रा के लिए तैयार हैं. इस दौरान उनका सामान चोरी न हो इसके लिए पुलिस ने बढ़िया इंतजाम कर लिया है. उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस कांवड़ यात्रा (Knawar Yatra) को देखते हुए पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस और जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है, ताकि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया जा सके. यही वजह है कि मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने लगभग 1200 बदमाशों को धारा 126,135 बीएनएस के तहत बाउंड डाउन करने के लिए नोटिस भेजे हैं.
कांवड़ यात्रा में चोरों पर पुलिस की पैनी नजर
दरअसल कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार से गंगाजल भरकर करोड़ों शिव भक्त मुजफ्फरनगर से होते हुए हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाते हैं. उनकी सेवा के लिए कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं के शिविर लगाए जाते हैं. लेकिन हर बार इन शिविरों में वाहन चोर और मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं, जिसकी वजह से कांवड़ यात्रा के दौरान अक्सर पुलिस को जगह-जगह मोबाइल और वाहन चोरी की सूचना मिलती है.
कावड़ियों का सामान चोरी करने वालों की खैर नहीं
मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस बार पहले से ही कमर कस ली है. पुलिस ने 1200 ऐसे बदमाशों को पहले ही नोटिस जारी किए हैं जो मोबाइल चोरी और वाहन चोरी की घटना में सक्रिय रहते हैं. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि पास्ट एक्सपीरियंस रहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल चोरी और मोबाइल चोरी की घटना देखी गई हैं. पिछली घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को बाउंड डाउन करवाने की करवाई बीएनएस के तहत की गई है. पुलिस अब इस पर नजर रखेगी कि ये गैंग फिर से ऐसी घटनाओं को अंजाम न दे सकें.
1200 अपराधियों को पहले ही भेजा नोटिस
अपराधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 1200 अपराधियों को नोटिस दिए जा चुके हैं. हालांकि अभी कुछ और अपराधियों पर बाउंड डाउन की करवाई की जाएगी. अब तक 1200 अपराधियों को बीएनएस की धारा 126, 135 के तहत बाउंड डाउन करवाया गया है. मोबाइल, बाइक चोरी गैंग चलाने वालों पर पहले से कार्रवाई की गई है. सक्रिय बदमाशों की लगातार निगरानी की जा रही है. मुजफ्फरनगर में चोरी की घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं