विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2017

बलात्कार के आरोपी वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता गायत्री प्रजापति के तीन साथी गिरफ्तार

बलात्कार के आरोपी वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता गायत्री प्रजापति के तीन साथी गिरफ्तार
गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति...
लखनऊ: सामूहिक बलात्कार के आरोप में वांछित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक गायत्री प्रजापति के तीन साथियों को मंगलवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति मामले में सह-अभियुक्त हैं. लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के मामले में प्रजापति के साथ अभियुक्त बनाए गए अमरेन्द्र उर्फ पिंटू, रूपेश्वर तथा विकास वर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों अभियुक्तों को लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक अशोक तिवारी, आशीष शुक्ला, प्रजापति के गनर चंद्रपाल तथा आज पकड़े गए तीन अन्य समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब सिर्फ प्रजापति की ही गिरफ्तारी होना बाकी है. पुलिस और एसटीएफ उन्हें तलाश कर रही हैं.

इस बीच, लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि प्रजापति की लखनऊ स्थित दो सम्पत्तियों तथा अमेठी की एक सम्पत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है. मालूम हो कि प्रजापति तथा उनके छह अन्य साथियों पर एक महिला से सामूहिक बलात्कार और उसकी बेटी से छेड़खानी के आरोप में उच्चतम न्यायालय के गत 17 फरवरी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

प्रजापति के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर उनके पासपोर्ट को चार हफ्तों के लिए निलम्बित कर दिया गया था. विधानसभा चुनाव के दौरान यह मामला उठने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इशारों में प्रजापति को आत्मसमर्पण करने को कहा था. राज्यपाल राम नाईक ने बलात्कार जैसे गम्भीर आरोप में वांछित होने के बावजूद प्रजापति को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त ना किए जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए इस सिलसिले में मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गायत्री प्रजापति, गैंगरेप, यूपी पुलिस, उत्तर प्रदेश, Gayatri Prajapati, Gangrape, UP Police, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com