विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

ये पार्टी का पैसा है, कालाधन नहीं है : 104 करोड़ पर मायावती की सफाई

ये पार्टी का पैसा है, कालाधन नहीं है : 104 करोड़ पर मायावती की सफाई
बीएसपी सुप्रीमो मायावती
  • यह सब बीएसपी को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.
  • नियमों के मुताबिक पैसे जमा हुए
  • खबर तोड़-मरोड़ कर दी जा रही है. इसमें कोई हेराफेरी नहीं है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: बीएसपी सुप्रीम मायावती ने अपनी पार्टी के खाते में 104 करोड़ आने और अपने भाई के खाते में 1.43 करोड़ रुपये आने के मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी का पैसा है.

उन्होंने कहा कि यह सब बीएसपी को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने दावा किया कि अकाउंट में जायज़ पैसा है. उन्होंने यह भी कहा कि नियमों के मुताबिक पैसे जमा हुए. उनका कहना है कि खबर तोड़-मरोड़ कर दी जा रही है. इसमें कोई हेराफेरी नहीं है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती इसके जरिए बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि यह सब जातिवादी सोच का असर है. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों ने भी पैसा जमा कराया है. इस सबके जरिए पार्टी की छवि ख़राब करने की कोशिश हो रही है. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. जब अन्य पार्टियों ने भी पैसा जमा कराया है तब उनके खातों की चर्चा क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को दलित की बेटी मंज़ूर नहीं है.

मायावती ने कहा कि बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि छापे बीएसपी के लिए शुभ रहे हैं. ये जनता का पैसा है और कालाधन नहीं. उन्होंने कहा कि इस बार जनता चुनाव में फिर बीएसपी को चुनेगी. यह कार्रवाई बीजेपी की हताशा का नतीजा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसपी, मायावती, 104 करोड़, उत्तर प्रदेश चुनाव, BSP, Mayawati, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com