विज्ञापन

प्रेमानंद महाराज की तस्वीर ने बदल दिया चोर का दिल! चोरी किया फोन खुद मालिक को लौटाया, देखें VIDEO

प्रेमानंद महाराज की तस्वीर देखकर चोर के भीतर जागी इंसानियत. चोरी किया मोबाइल फोन मालिक को लौटाया, संत को सुनाया किस्सा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

प्रेमानंद महाराज की तस्वीर ने बदल दिया चोर का दिल! चोरी किया फोन खुद मालिक को लौटाया, देखें VIDEO
प्रेमानंद महाराज की तस्वीर देख चोर में जागी इंसानियत
  • संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर देखकर एक चोर के भीतर इंसानियत जाग गई और उसने चोरी किया मोबाइल वापस किया
  • भक्त ने बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी हुआ था जिसमें स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर लगी थी
  • चोर ने मोबाइल फोन खोलकर संत की तस्वीर देखी और उसके दिल में बदलाव आकर फोन लौटाने का निर्णय लिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मथुरा:

संतों की सीख और आस्था का असर कितना गहरा हो सकता है, इसका अनोखा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर देखकर एक चोर के भीतर इंसानियत जाग गई और उसने चोरी किया हुआ मोबाइल फोन उसके असली मालिक को वापस लौटा दिया. यह दिल छू लेने वाला किस्सा खुद पीड़ित शख्स ने प्रेमानंद महाराज के सामने बताया, जिसे सुनकर संत भी ठहाके लगाकर हंस पड़े.

स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उस समय का है जब संत प्रेमानंद महाराज अपने एकांतिक वार्तालाप में भक्तों के सवालों का जवाब दे रहे थे. तभी एक भक्त भावुक होकर बताता है कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था. भक्त के अनुसार, मोबाइल की स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर लगी हुई थी. चोर ने जब फोन खोला और स्क्रीन पर महाराज की तस्वीर देखी, तो उसका दिल बदल गया और उसने फोन उसके मालिक को लौटा दिया.  

प्रेमानंद महाराज हंसने लगे

यह बात सुनते ही दरबार में मौजूद लोग मुस्कुरा उठते हैं और खुद प्रेमानंद महाराज भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे आस्था, संस्कार और इंसानियत की जीत बता रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com