- संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर देखकर एक चोर के भीतर इंसानियत जाग गई और उसने चोरी किया मोबाइल वापस किया
- भक्त ने बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी हुआ था जिसमें स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर लगी थी
- चोर ने मोबाइल फोन खोलकर संत की तस्वीर देखी और उसके दिल में बदलाव आकर फोन लौटाने का निर्णय लिया
संतों की सीख और आस्था का असर कितना गहरा हो सकता है, इसका अनोखा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर देखकर एक चोर के भीतर इंसानियत जाग गई और उसने चोरी किया हुआ मोबाइल फोन उसके असली मालिक को वापस लौटा दिया. यह दिल छू लेने वाला किस्सा खुद पीड़ित शख्स ने प्रेमानंद महाराज के सामने बताया, जिसे सुनकर संत भी ठहाके लगाकर हंस पड़े.
प्रेमानंद महाराज की तस्वीर देखकर चोर के भीतर जागी इंसानियत. चोरी किया मोबाइल फोन मालिक को लौटाया, संत को सुनाया किस्सा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
— NDTV India (@ndtvindia) January 27, 2026
Video: भजन मार्ग प्रेमानंद महाराज का यूट्यूब चैनल #premanandjimaharaj pic.twitter.com/5TH7agZk0j
स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उस समय का है जब संत प्रेमानंद महाराज अपने एकांतिक वार्तालाप में भक्तों के सवालों का जवाब दे रहे थे. तभी एक भक्त भावुक होकर बताता है कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था. भक्त के अनुसार, मोबाइल की स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर लगी हुई थी. चोर ने जब फोन खोला और स्क्रीन पर महाराज की तस्वीर देखी, तो उसका दिल बदल गया और उसने फोन उसके मालिक को लौटा दिया.
प्रेमानंद महाराज हंसने लगे
यह बात सुनते ही दरबार में मौजूद लोग मुस्कुरा उठते हैं और खुद प्रेमानंद महाराज भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे आस्था, संस्कार और इंसानियत की जीत बता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं