विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

कोरोना संक्रमण के चलते गौतमबुद्ध नगर के इन 22 हॉटस्पॉट को किया गया सील, देखें पूरी लिस्ट...

जिन जगहों को सील किया गया है उसमें 12 क्लस्टर और 10 एपिसेंटर हैं, कुल 34 लोकेलिटी को सील करने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है.

कोरोना संक्रमण के चलते गौतमबुद्ध नगर के इन 22 हॉटस्पॉट को किया गया सील, देखें पूरी लिस्ट...
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के चलते हॉटस्पॉट को सील किया गया है.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में 22 जगहों को प्रशासन द्वारा सील करने का फैसला किया गया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के हॉटस्पॉट के तौर पर उभरे नोएडा में 22 जगहों की कोरोना हॉटस्पॉट के तौर पर पहचान कर सील करने की कार्रवाई की गई है. जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने ट्वीट कर सील किए गए इलाकों की जानकारी दी है. जिन जगहों को सील किया गया है उसमें 12 क्लस्टर और 10 एपिसेंटर हैं, कुल 34 लोकेलिटी को सील करने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के जिन इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट के चलते सील किया गया है. उनकी जानकारी ट्वीट में शेयर की गई सूची में देखी जा सकती है:

बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित वाले 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है. इस दौरान  किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा. हॉटस्पॉट उन इलाकों को कहते हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं.

योगी सरकार ने ऐसे ही हॉटस्पॉट में पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. यूपी के इन जिलों में यह सीलिंग 15 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगी.  इसके साथ-साथ सरकार ने इन 15 जिलों में बिना मास्क के घर से निकलने पर भी रोक लगा दी है.

यूपी के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हम टेस्टिंग को बढ़ा रहे हैं. अब तक रोज़ 700-800 टेस्ट होते हैं, कल से रोज़ 1,500 टेस्ट किए जाएंगे. UP के 15 जिलों के जो इलाके सील होंगे, उनमें कर्फ्यू जैसे हालात होंगे. उन्होंने बताया कि इन हॉटस्पॉट इलाकों से लोग कहीं भी जा नहीं सकेंगे, यहां आ नहीं सकेंगे. यह सीलिंग 15 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगी.
 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "गंभीर मामलों के लिए अलग अस्पताल"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com