एक शिक्षक को क्लास में बच्चों के सामने बीड़ी पीना महंगा पड़ गया. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पूरी घटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की है. दरअसल, आरोपी शिक्षक का क्लास में बच्चों के सामने बैठकर बीड़ी पीने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में वह क्लास में बैठकर बीड़ी जलाता और बाद में बच्चों के सामने ही पीता दिख रहा है.
यूपी में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 60 शिक्षक हुए निलंबित
वीडियो के वायरल होने के बाद सीतापुर जिले के डिस्ट्रिक बेसिक एजुकेशन ऑफिसर अजय कुमार ने एएनआई से बातचीत में शनिवार को कहा कि हमें ऐसे एक वीडियो की सूचना मिली थी. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई और जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शिक्षक बच्चों के सामने ही क्लास में बीड़ी पी रहा था. आरोपी शिक्षक और वीडियो में दिखने वाला शख्स की शक्ल मेल खाने के बाद ही हमनें आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की है. फिलहाल आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है. अजय कुमार ने कहा कि शिक्षक को बच्चों के सामने ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी. इसका बच्चों पर बुरा असर पड़ता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं