विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2017

धोखाधड़ी के मामले में सपा युवा प्रकोष्ठ का नेता विनोद यादव गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस

धोखाधड़ी के मामले में सपा युवा प्रकोष्ठ का नेता विनोद यादव गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के एक नेता को उसके सहयोगी के साथ आवासीय परियोजनाओं के तहत फ्लैट के नाम पर लोगों के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि पार्टी ने उसके साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सपा के युवा प्रकोष्ठ के महासचिव विनोद यादव को उसके सहयोगी सुनील नागर के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया.’’

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘साकेत अदालत ने पिछले साल दोनों को घोषित अपराधी करार दिया था और दक्षिण पूर्वी दिल्ली में धोखाधड़ी के दो मामलों में उनकी तलाश थी.’’ हालांकि एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा है कि यादव पार्टी की किसी भी शाखा में किसी भी पद पर नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धोखाधड़ी मामला, Fraud Case, सपा युवा प्रकोष्ठ का नेता, Leader Of SP Youth Cell, विनोद यादव, Vinod Yadav, गिरफ्तार, Arrested, दिल्ली पुलिस, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com