उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेस प्रसाद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें वह फूट-फूटकर रोने लगे. दरअसल, अयोध्या में दलित युवति की नृशंस हत्या के मामले में अवधेश प्रसाद ने शनिवार को पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा जताया था. जानकारी के मुताबिक अयोध्या में शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था.
युवती की लाश के पास उसके खून से लथपथ कपड़े भी पुलिस को मिले थे. इसके बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि युवती का रेप कर उसकी हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था और जांच पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ने मामले में एक युवक को भी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है.
दलित की मौत पर फफक-फफक कर रोए अयोध्या सांसद
— NDTV India (@ndtvindia) February 2, 2025
दलित किशोरी से रेप मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय फफक-फफककर कर रो उठे अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद,'बोले न्याय नही मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे'#AwadheshPrasad | #Ayodhya | #ViralVideo pic.twitter.com/Y9znL8cLIj
इस मामले पर ही सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और दलित युवती की हत्या पर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त फफक फफक कर रो पड़े. इस दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा, अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा. सांसद को भरी कॉन्फ्रेंस में इस तरह से रोते हुए देखकर सभी लोग हैरान रह गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं