विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

सपा सरकार का काम तो नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झूठ बोलता है : स्मृति ईरानी

सपा सरकार का काम तो नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झूठ बोलता है : स्मृति ईरानी
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
महराजगंज: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) को कानून व्यवस्था पर घेरा और कहा कि सपा सरकार का काम तो नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झूठ बोलता है. छोटे पर्दे की 'तुलसी वीरानी' ने कहा कि पांच वर्ष के सपा शासन में प्रदेश में गुंडई अपने चरम पर रही, महिलाएं असुरक्षित रहीं. वहीं पुलिस की गुंडई बोली.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जब हमने प्रदेश सरकार से गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन मांगी तो मुख्यमंत्री जमीन के लिए बढ़चढ़ कर बोल रहे थे.' जिस कांग्रेस की सरकार ने गोरखपुर के एम्स को मंजूर नहीं किया, सपा ने उसी से गठबंधन कर लिया. सपा सरकार में जनता को स्वास्थ्य, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से मरहूम रहना पड़ा है.

वहीं, काशी में बिजली नहीं आने के आरोप पर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को चुनौती दी कि अगर काशी में 24 घंटे बिजली नहीं आ रही तो मोदी गंगा मैया की कसम खाकर ये बात कहें. कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा सहयोग है. समाजवादी लोग वैसे तो जब साइकिल चलाते हैं तो अपने आप पैडल मारकर साइकिल चला लेते हैं. जब जोश और उत्साह में होते हैं तो हैंडिल छोड़कर भी चला लेते हैं.  

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, स्मृति ईरानी, Smriti Irani, यूपी चुनाव 2017, UP Elections 2017, सपा, SP, बीजेपी, BJP, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com