विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

जवानों की दे देनी चाहिए खुली छूट : मुलायम सिंह

जवानों की दे देनी चाहिए खुली छूट : मुलायम सिंह
मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: सपा मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सीमा पर सैनिकों की शहादत पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि जवानों को खुली छूट दे देनी चाहिए.

मुलायम ये कहा, ‘‘जवान सोते समय मारे जा रहे हैं. उन्हें खुली छूट कब मिलेगी. वे (पाकिस्तान) परमाणु बम की धमकी दे रहे हैं. यदि वे परमाणु बम इस्तेमाल भी कर लें, हमारे दो तीन शहर ध्वस्त होंगे. हिन्दुस्तान के पास भी कई परमाणु बम हैं और अगर हमने इस्तेमाल किया तो उनका (पाक) पूरा देश तबाह हो जाएगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जंग में दोनों तरफ हार होती है और कोई जीतता नहीं है. हम सदन (लोकसभा) में देश के मुद्दे उठाते हैं. हम राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हैं. सपा मानवीयता वाली पार्टी है और जंग की वकालत नहीं करती.’’ मुलायम ने कहा कि सपा सरकार दंगों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि वह जाति, धर्म, भाषा आदि के आधार पर भेदभाव में यकीन नहीं करती.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सपा, मुलायम सिंह यादव, सेना, भारत-पाक तनाव, जवानों को छूट, SP, Mulayam Singh, Army, India-Pakistan Tension
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com