
- उत्तर प्रदेश के औरैया में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रामपाल यादव और उनकी पत्नी प्रीति यादव ने अखिलेश और डिंपल यादव के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया है।
- रामपाल यादव ने अपने सीने पर अखिलेश यादव का टैटू बनवाया है जबकि प्रीति यादव ने अपने बाजू पर डिंपल यादव का टैटू गुदवाया है।
- दंपति ने अपने घर को समाजवादी पार्टी के रंगों से सजाया है और अखिलेश व डिंपल यादव के पोस्टर भगवान के रूप में लगाए हैं।
उत्तर प्रदेश के औरैया में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता रामपाल यादव और उनकी पत्नी प्रीति यादव ने अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा दिखाई है. रामपाल यादव ने अपने शरीर पर अखिलेश यादव का टैटू बनवाया हुआ है, जबकि उनकी पत्नी प्रीति यादव ने डिंपल यादव का टैटू गुदवाया है. इतना ही नहीं, उनके घर में अखिलेश और डिंपल के पोस्टर्स भगवान के रूप में सजे हुए हैं.

अखिलेश यादव और डिंपल का जबरा फैन
एक पोस्टर में मुलायम सिंह यादव वासुदेव के रूप में दिखाए गए हैं, जो अखिलेश यादव (कृष्ण के रूप में) को सूप में बैठाकर यमुना पार करा रहे हैं. यह अनोखा प्रेम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश एवं डिंपल के लिए औरैया के पढ़िन में देखने को मिला है. दंपति द्वारा अपने मकान को समाजवादी पार्टी के रंग में रंगा गया है. यह अनोखा प्रेम देख कर लोग प्रीति और रामपाल की फोटो खूब वायरल कर रहे हैं.

प्रीति ने अपने बाजू पर डिंपल यादव का टैटू बनवाया हुआ है और रामपाल ने अखिलेश यादव का टैटू अपने सीने पर बनवाया हुआ है. यहां तक दोनों डिंपल यादव एवं अखिलेश यादव को भगवान मानते है. भगवान की तरह ही अपने घर में तस्वीरें लगा रखी है.
प्रीति यादव ने कहा कि उनके लिए अखिलेश यादव और डिंपल यादव भगवान जैसे हैं. उन्होंने बताया कि वह कई बार अखिलेश यादव से मिल चुकी हैं और उनकी एकमात्र इच्छा है कि अखिलेश यादव उनके घर पर आकर फीता काटें. प्रीति यादव का कहना है कि अखिलेश यादव से उनकी बात हुई है और उन्होंने आने का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हुई है.
जाहिद अख्तर की रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं