
- हापुड़ में ड्रोन चोरी की अफवाहों के बीच प्रेमिका से मिलने आया युवक भीड़ की हिंसा का शिकार हुआ
- रात में संदिग्ध मानकर मोहल्लेवालों ने प्रेमी युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया
- घटना का वीडियो वायरल, पुलिस ने कहा– भीड़ ने चोर समझकर युवक को पकड़ा, जांच के बाद कार्रवाई होगी
शाम होते ही पश्चिमी यूपी के कई इलाकों का माहौल बदल जाता है. जितने लोग उतनी ही तरह की बातें. सबके पास आसमान में ड्रोन के उड़ने की अपनी अपनी कहानी है. ड्रोन चोरों की अफवाहों के चलते लोग रातों को पहरा दे रहे हैं. इस वजह से एक प्रेमी लोगों की पिटाई का शिकार हो गया. हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलोनी में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने चोर समझकर दबोच लिया. युवक के साथ आए उसके दो दोस्त मौके से फरार हो गए. लोगों ने चोर समझकर जमकर धुनाई करने के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया.
हापुड़ सहित आसपास के जिलों में ड्रोन चोरी अफवाहों के चलते लोगों की रातों की नींद गायब है. हापुड़ के कई गांव में रात के अंधेरे में आसमान में ड्रोन देखे जाने के बाद से गांव में लोग रातों को जागकर पहरा दे रहे हैं. रात में गांव में संदिग्ध व्यक्तियों को चोर समझ कर ग्रामीण पिटाई कर रहे हैं. जिसका शिकार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी हो गया.
रात के अंधेरे में एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक घूम रहे थे. इसी दौरान ड्रोन के चक्कर में घर से बाहर निकले लोगों ने युवकों को देखकर शोर मचा दिया जिससे मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए.
मोहल्ले के लोगों ने घेरा बंदी कर एक युवक को दबोच लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए. लोगों के पूछने पर पकड़े गए युवक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो लोगों ने चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा कि युवक प्रेम प्रसंग के चलते अपने दोस्तों के साथ किसी महिला से मिलने आया था. मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. सीओ अनीता चौहान ने बताया कि भीड़ ने चोर समझकर एक युवक को पकड़ लिया था. ।मामले की जांच की जा रही है, वीडियो की भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं