विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2019

योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- अपराध रोकने में पूरी तरह फेल

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर वहां की योगी सरकार की आलोचना की

योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- अपराध रोकने में पूरी तरह फेल
प्रियंका गांधी ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर प्रहार किया
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर वहां की योगी सरकार की आलोचना की और उस पर अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. कांग्रेस महासचिव ने राज्य में बड़ी आपराधिक घटनाओं की सुर्खियों का विवरण भी साझा किया. इनमें हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख कमलेश तिवारी की हत्या का भी उल्लेख है. इन खबरों के कोलाज का शीर्षक 'उत्तर प्रदेश सरकार अपराध रोक पाने में पूरी तरह फेल' था.

कांग्रेस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर प्रहार किया और राज्य में जंगल राज होने का आरोप लगाया. उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख के इस बयान पर कि तिवारी की हत्या संभवत उनके द्वारा 2015 में दिये गये एक विवादास्पद बयान की वजह से हुई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था, 'जिस राज्य के लिए देश की शीर्ष अदालत ने कहा कि वहां जंगल राज है, उस राज्य के लिए क्या हमें डीजीपी पर विश्वास करना चाहिए या उच्चतम न्यायालय पर.'

Video: कमलेश तिवारी हत्याकांड: पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से की मुलाकात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com