उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में उपचार के लिए जिला कारागार से राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स अस्पताल) में भर्ती कराए गए एक कैदी के वहां से फरार हो जाने को लेकर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने नौवीं कक्षा की छात्रा को घर में घुसकर उठाने की धमकी देने वाले आरोपी राजन गुप्ता को मार्च माह में गिरफ्तार किया था.
उन्होंने बताया कि गुप्ता जेल में बीमार हो गया था, जिसके चलते उसे 8 अप्रैल को उपचार के लिए जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि वहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया.
राजस्थान : सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक जेल से भागे 16 कैदी
उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त ने राजन गुप्ता की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल मयंक शुक्ला, कांस्टेबल पंकज, विनीत कुमार, सुनील को कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है.
VIDEO: ढाबे वाले ने पुलिस वालों से मांगा खाने का पैसा तो पहुंच गया जेल, ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं