विज्ञापन
Story ProgressBack

यूपी में आज से पुलिस भर्ती परीक्षा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था; कई गिरफ्तारियां की गईं

कुल 60,244 पदों के लिए 48 लाख 17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, दो दिन चलने वाली परीक्षा के लिए 75 जिलों में 2,385 परीक्षा केंद्र बनाए गए

Read Time: 3 mins
यूपी में आज से पुलिस भर्ती परीक्षा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था; कई गिरफ्तारियां की गईं
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा होगी. यह परीक्षा 60,244 पदों के पर भर्ती के लिए हो रही है. इसमें 48 लाख 17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इनमें से 15 लाख 48,969 अभ्यर्थी महिलाएं होंगी. इसके लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2,385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छह लाख से अधिक अन्य राज्यों के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. सबसे ज्यादा बिहार के 2 लाख 67,305 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ले जाने पर प्रतिबंध होगा, लेकिन भर्ती बोर्ड ने ब्लूटूथ या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बेकाम करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाए हैं.

यूपी पुलिस की भर्ती में परीक्षा केंद्रों पर शनिवार 17 फरवरी को प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जबकि रविवार 18 फरवरी की प्रथम पाली में 12,04,361 व द्वितीय पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 

इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें बिहार के 2,67,305 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74,769 अभ्यर्थी, झारखंड के 17,112 अभ्यर्थी, मध्य प्रदेश के 98,400 अभ्यर्थी, दिल्ली के 42,259 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97,277 अभ्यर्थी, उत्तराखण्ड के 14,627 अभ्यर्थी, पश्चिम बंगाल के 5512 अभ्यर्थी, महाराष्ट्र के 3151 अभ्यर्थी तथा पंजाब के 3404 अभ्यर्थी शामिल हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से पहले उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गिरफ्तारियां की गईं.यूपी के मऊ में फर्जी आई कार्ड बनाने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार किए गए. ग़ाजीपुर में 8 लोग गिरफ्तार किए गए जो कि 'सॉल्वर गैंग' के सदस्य हैं.  आगरा में नौकरी का झांसा देकर पैसे हड़पने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार किए गए. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी. यह परीक्षा 60,244 पदों के पर भर्ती के लिए हो रही है. इन रिक्तियों के लिए 48 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. परीक्षा के दौरान सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. प्रशासन ने यूपी पुलिस और एसटीएफ सभी जिलों में तैनात की है. परीक्षा केंद्रों में फिंगरप्रिंट और फेस स्कैनर लगाए गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
गैंगस्टर एक्ट में अफजाल अंसारी की सजा पर रोक के मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षित
यूपी में आज से पुलिस भर्ती परीक्षा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था; कई गिरफ्तारियां की गईं
"समाजवादी शहजादे ने नई बुआ की शरण ली है, ये बुआ है बंगाल में...":  बाराबंकी रैली में पीएम मोदी
Next Article
"समाजवादी शहजादे ने नई बुआ की शरण ली है, ये बुआ है बंगाल में...": बाराबंकी रैली में पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com