विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

UP: तंत्र विद्या और प्रसिद्धि पाने के लिए बुजुर्ग तांत्रिक की समाधि लेने की योजना को पुलिस ने किया विफल

कुशीनगर में पुलिस ने एक एक बुजुर्ग तांत्रिक की तंत्र विद्या और प्रसिद्धि के लिए गड्ढा खोदकर समाधि लेने की योजना को विफल कर दिया.पुलिस के मुताबिक यादव ने खुद गड्ढा खोदा था और घोषणा की थी कि वह समाधि ले रहा है और जैसे ही स्थानीय लोगों ने 'भजन-कीर्तन' शुरू किया, वह अंदर कूद गया और उसे मिट्टी से ढकने लगा.

UP: तंत्र विद्या और प्रसिद्धि पाने के लिए बुजुर्ग तांत्रिक की समाधि लेने की योजना को पुलिस ने किया विफल
कुशीनगर:

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले पुलिस ने एक एक बुजुर्ग तांत्रिक की तंत्र विद्या और प्रसिद्धि के लिए गड्ढा खोदकर समाधि लेने की योजना को विफल कर दिया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मछरिया गांव में बुजुर्ग तांत्रिक लल्लन उर्फ साधु यादव मंगलवार रात को स्थानीय लोगों के 'भजन-कीर्तन' के बीच समाधि लेने जा रहे थे. लेकिन पुलिस के वहां पहुंचते ही मौके पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए.

पुलिस के मुताबिक यादव ने खुद गड्ढा खोदा था और घोषणा की थी कि वह समाधि ले रहा है और जैसे ही स्थानीय लोगों ने 'भजन-कीर्तन' शुरू किया, वह अंदर कूद गया और उसे मिट्टी से ढकने लगा. पुलिस ने कहा कि जैसे ही 'भजन-कीर्तन' में शामिल लोगों ने नारेबाजी शुरू की, किसी ने पुलिस को सूचित किया, जो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची.

तांत्रिक ने पुलिस को बताया है कि वह किसी तांत्रिक विद्या के लिए समाधि ले रहा था. तांत्रिक ने कहा कि उनकी पत्नी और दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपनी बेटी पूनम और दो पौत्रों के साथ रह रहे हैं. तुर्कपट्टी थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहा कि उसने यह भी कहा कि उसके इस काम के बारे में परिवार में किसी को पता नहीं था.

सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि उन्होंने प्रसिद्धि पाने के लिए समाधि लेने की घोषणा की थी क्योंकि तंत्र-मंत्र के लिए बहुत से लोग उनके पास जाते हैं. उनके अनुसार पुलिस भजन-कीर्तन में शामिल लोगों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें:- 
LG साहब जितना मुझे डांटते हैं, उतना तो मेरी बीबी भी नहीं डांटती: अरविंद केजरीवाल
India vs South Africa Live Updates: भारत ने शुरू किया 250 रनों का पीछा, धवन और गिल क्रीज पर

MP:चीन कैसे कराता है विदेशों में भारतीयों से गुलामी, सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com