विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2021

पाकिस्तानी महिला UP में बन बैठी कार्यवाहक ग्राम प्रधान, जांच के बाद हुई गिरफ्तारी 

जलेसर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रही आरोपी बानो को उसके घर के पास से शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिया. 

पाकिस्तानी महिला UP में बन बैठी कार्यवाहक ग्राम प्रधान, जांच के बाद हुई गिरफ्तारी 
कार्यवाहक प्रधान बनी पाकिस्तानी महिला बानो गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एटा (यूपी):

उत्तर प्रदेश के एटा जिले की जलेसर पुलिस ने गुदाऊ गांव में तथ्‍य छिपाकर कार्यवाहक ग्राम प्रधान बन गई एक पाकिस्‍तानी महिला को गिरफ्तार किया है. शिकायत में अवैध रूप से भारत में रहने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. एटा के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना जलेसर पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया था जिसमें फरार चल रही आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यवाहक प्रधान के खिलाफ एक जनवरी, 2021 को तत्‍कालीन पंचायत सचिव ध्‍यानपाल सिंह ने थाना जलेसर में सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि तत्कालीन पंचायत सचिव ने कहा था कि ग्राम गुदाऊ की निर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत के उपरांत पंचायत के विकास कार्यों के लिए सहायक विकास अधिकारी, जलेसर के जरिये मिले प्रस्‍ताव के क्रम में ग्राम पंचायत सदस्‍य बानो, पत्‍नी अख्‍तर अली को अग्रिम आदेशों तक कार्यवाहक ग्राम प्रधान के रूप में नामित किया गया था किंतु ग्राम पंचायत गुदाऊ के ग्रामीणों ने शिकायत की कि नामित कार्यवाहक प्रधान बानो पाकिस्‍तान की निवासी है.

READ ALSO: पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया, 14.8 किलो हेरोइन और हथियार बरामद

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच में पाया कि पाकिस्‍तानी नागरिक बानो की शादी आठ जून 1980 को एटा निवासी अख्‍तर अली के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि बाद में बानो दीर्घकालिक वीजा को विस्‍तारित कराकर यहीं पर रहते-रहते ग्राम पंचायत सदस्‍य चुन ली गई और ग्राम प्रधान की मौत के बाद कार्यवाहक ग्राम प्रधान बन गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपों के अनुसार, बानो ने तथ्‍यों को छिपाकर कार्यवाहक प्रधान का पद प्राप्‍त किया. उन्होंने कहा कि इस सूचना पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी, दस्‍तावेजों में हेराफरी और विदेशी अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. 

READ ALSO: LoC पार करीब 400 आतंकी भारत में घुसपैठ के इंतजार में : अधिकारी

जलेसर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रही आरोपी बानो को उसके घर के पास से शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिया. 

वीडियो: शरद पवार का सरकार पर हमला, कहा -क्या ये किसान पाकिस्तानी हैं?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
प्रधानमंत्री के ‘‘परजीवी’’ कहने से किसान समुदाय को गहरा दुख पहुंचा: किसान नेता
पाकिस्तानी महिला UP में बन बैठी कार्यवाहक ग्राम प्रधान, जांच के बाद हुई गिरफ्तारी 
मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले सपा नेता ने कर दिया घाट का लोकार्पण 
Next Article
मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले सपा नेता ने कर दिया घाट का लोकार्पण 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com