मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा युवा जोडों के उत्पीडन के दृश्य टेलीविजन पर दिखाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्पष्ट निर्देश दिए कि अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. योगी ने प्रमुख सचिव (गृह) से कहा कि वह एंटी रोमियो स्क्वॉयड के लिए स्पष्ट गाइड लाइन तैयार करें. ‘‘यदि कोई युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए.’’ भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वायदा किया था.
टीवी और सोशल मीडिया पर लड़के और लडकियों को पुलिसकर्मियों द्वारा तंग करने को लेकर कुछ आलोचनाएं हुई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़के या लड़कों के समूह यदि किसी कॉलेज या अन्य जगह पर हैं तो उनसे सवाल किए जा रहे हैं. इसके पीछे मंशा यह है कि सार्वजनिक जगहों पर कोई किसी लड़की का उत्पीड़न नहीं करने पाए और शोहदों में भय पैदा हो.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टीवी और सोशल मीडिया पर लड़के और लडकियों को पुलिसकर्मियों द्वारा तंग करने को लेकर कुछ आलोचनाएं हुई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़के या लड़कों के समूह यदि किसी कॉलेज या अन्य जगह पर हैं तो उनसे सवाल किए जा रहे हैं. इसके पीछे मंशा यह है कि सार्वजनिक जगहों पर कोई किसी लड़की का उत्पीड़न नहीं करने पाए और शोहदों में भय पैदा हो.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एंटी रोमियो स्क्वायड, Anti-Romeo Squad, अनावश्यक उत्पीड़न, Unnecessary Harassment, उत्तर प्रदेश, Uttar Pradesh, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, Chief Minister Yogi Adityanath