यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि बाढ़ की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन एवं खेती-बाड़ी की हिफाजत के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव की तैयारियों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
योगी ने बाढ़ से बचाव की तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ की स्थिति में हर व्यक्ति के जीवन एवं खेती की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि इस मामले में धन की कमी कतई नहीं होनी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग के जिन इंजीनियरों ने स्थानान्तरित जनपदों में अपना योगदान नहीं दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री एवं बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री जनपदों में भ्रमण कर बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं की समीक्षा करें. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तर्ज पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का गठन करने के निर्देश दिए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
योगी ने बाढ़ से बचाव की तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ की स्थिति में हर व्यक्ति के जीवन एवं खेती की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि इस मामले में धन की कमी कतई नहीं होनी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग के जिन इंजीनियरों ने स्थानान्तरित जनपदों में अपना योगदान नहीं दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री एवं बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री जनपदों में भ्रमण कर बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं की समीक्षा करें. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तर्ज पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का गठन करने के निर्देश दिए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं