विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2017

अयोध्‍या में राम मंदिर पर अब भाजपा का कोई बहाना नहीं चलेगा : विश्व हिंदू परिषद

अयोध्‍या में राम मंदिर पर अब भाजपा का कोई बहाना नहीं चलेगा : विश्व हिंदू परिषद
विहिप ने कहा, मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा अब हिंदुओं के सब्र की और परीक्षा नहीं ले सकती.
  • BJP को उसका वादा याद दिलाने को विहिप 26 मार्च को कार्यक्रम आयोजित करेगा.
  • राम भारत की आस्था और आत्मा हैं- विहिप और बजरंग दल
  • भाजपा से जल्द ही मंदिर निर्माण की तारीख घोषित करने की मांग की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेरठ: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि अब उत्‍तर प्रदेश और केंद्र, दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, इसलिए अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा का कोई बहाना अब चलने वाला नहीं है. इसलिए भाजपा जल्द ही मंदिर निर्माण की तारीख घोषित करे.

विहिप के प्रांत मीडिया प्रभारी शैलेंद्र चौहान और बजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा को उसका वादा याद दिलाने के लिए विहिप द्वारा 26 मार्च को शास्त्रीनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा अब हिंदुओं के सब्र की और परीक्षा नहीं ले सकती. उन्होंने मंदिर की पुरानी शिलाओं से ही निर्माण किए जाने, अयोध्या में किसी मस्जिद का निर्माण न किए जाने और देश में बाबर के नाम पर किसी मस्जिद का नाम नहीं रखे जाने की मांग की.

उन्होंने अयोध्या में किसी मस्जिद के निर्माण को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "बाबर द्वारा ध्वस्त किए गए रामलला के जन्म स्थान को मुक्त कराने के लिए कई सदियों से अब तक लाखों हिंदू अपने प्राणों का बलिदान दे चुके हैं. राम भारत की आस्था और आत्मा हैं, इसलिए उनके अस्तित्व को चुनौती देना सरासर मूर्खतापूर्ण हरकत और हिंदू भावनाओं का अपमान करना है." (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व हिंदू परिषद, विहिप, उत्‍तर प्रदेश, भाजपा, अयोध्‍या, मंदिर निर्माण, Vishwa Hindu Parishad, VHP, Uttar Pradesh (UP), BJP, Ayodhya, Ram Temple Issue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com