विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

नितिन गडकरी ने सपा पर साधा निशाना, कहा : उत्तर प्रदेश में जाति है सबसे ऊपर

नितिन गडकरी ने सपा पर साधा निशाना, कहा : उत्तर प्रदेश में जाति है सबसे ऊपर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
इलाहाबाद: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी पर परोक्ष रूप से हमला बोला और दावा किया कि राज्य की स्थिति ऐसी है जहां जाति सर्वोपरि है और केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार इसके विपरीत सबका विकास में भरोसा करती है.

गडकरी ने कहा कि जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. यह सरकार द्वारा विकास पर जोर दिए जाने तथा कोषों के अनुदानों में भेदभाव नहीं किए जाने से साफ होता है.

उन्होंने कहा कि इसी वजह से मौजूदा शासनकाल में हर एक प्रदेश को उसका उचित हिस्सा मिला, भले ही वहां 'हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी' की सरकार हो. वह यहां कई परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे थे. इनमें राजमार्ग तथा गंगा नदी पर एक पुल शामिल है.

सपा या उसके किसी शीर्ष नेता का नाम लिए बिना गडकरी ने कहा कि जो हम उत्तर प्रदेश में देखते हैं, हमारा रवैया ठीक उसका उल्टा रहा है. यहां जाति सर्वोपरि है, यह अन्य मुद्दों पर भारी है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्रालयों का जिम्मा संभाल रहे गडकरी ने कहा कि कार्य अभूतपूर्व तेज गति से हो रहे हैं और चूंकि कोई भ्रष्टाचार नहीं है, इसलिए गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हमें यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि अभी जो सड़कें बन रही हैं, वह 200 सालों तक गड्ढों से मुक्त रहेगी.

मंत्री ने अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान दो राजमार्गों के चौड़ीकरण की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने गंगा नदी पर छह लेन वाले एक पुल का भी शिलान्यास किया. पुल परियोजना पर 1800 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
गडकरी ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं संगम में 2019 में होने वाले अर्धकुंभ के पहले पूरी कर ली जाएंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी चुनाव 2017, नितिन गडकरी, समाजवादी पार्टी, भाजपा, अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद, UP Polls 2017, Nitin Gadkari, Samajwadi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com