सिहानी गेट पुलिस ने इस मामले में 11 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
- मुस्लिम लड़के को भीड़ ने पीटा
- हिंदू लड़की से शादी करना चाहता था युवक
- यूपी के गाजियाबाद की घटना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:
गाजियाबाद में एक 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. भीड़ ने इस युवक को इसलिए पीट दिया, क्योंकि वह एक हिंदू लड़की से शादी करना चाहता था. पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिहानी गेट पुलिस ने 11 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वीडियो में ये सभी युवक की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड में हिन्दू लड़की से प्रेम संबंधों के चलते गांववालों ने मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कुछ युवकों को इस शादी से ऐतराज था. उन्होंने तहसील परिसर में पहुंचकर पंजीकरण की प्रक्रिया में बाधा पहुंचायी. वीडियो में यह दिख रहा है कि युवक को भीड़ ने घसीटा और बर्बर तरीके से उसकी पिटाई की. पीड़ित युवक की उम्र करीब 25 साल है. युवती नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती है.
VIDEO: प्राइम टाइम : भीड़ इस तरह हिंसा पर उतारू क्यों?
आरोपियों का दावा है कि युवक ने अपने धर्म के बारे में झूठ बोलकर युवती को फुसलाकर उससे शादी की. एसएसपी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: झारखंड में हिन्दू लड़की से प्रेम संबंधों के चलते गांववालों ने मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कुछ युवकों को इस शादी से ऐतराज था. उन्होंने तहसील परिसर में पहुंचकर पंजीकरण की प्रक्रिया में बाधा पहुंचायी. वीडियो में यह दिख रहा है कि युवक को भीड़ ने घसीटा और बर्बर तरीके से उसकी पिटाई की. पीड़ित युवक की उम्र करीब 25 साल है. युवती नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती है.
VIDEO: प्राइम टाइम : भीड़ इस तरह हिंसा पर उतारू क्यों?
आरोपियों का दावा है कि युवक ने अपने धर्म के बारे में झूठ बोलकर युवती को फुसलाकर उससे शादी की. एसएसपी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं