विज्ञापन

मेरठ : कृष्णा बनकर कासिम ने कराई भक्तों को पूजा, 6 महीने बाद ऐसे खुला पूरा राज

मंदिर में किसी को शक ना हो उसके लिए कासिम कर्मकांडी पंडित बन गया था. ज्योतिष और हस्तरेखा का भी ज्ञान हासिल किया.

मेरठ : कृष्णा बनकर कासिम ने कराई भक्तों को पूजा, 6 महीने बाद ऐसे खुला पूरा राज
  • मेरठ के शिव मंदिर में एक मुस्लिम युवक पिछले छह महीने से नाम बदलकर पूजा-पाठ करा रहा था
  • बिहार के सीतामढ़ी का कासिम कृष्णा बनकर मंदिर में भक्तों को पूजा-पाठ करवाता था और दान राशि का उपयोग करता था
  • पुलिस जांच में पता चला कि कासिम ने ज्योतिष और हस्तरेखा का ज्ञान लेकर कर्मकांडी पंडित का भेष धारण किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

सावन का पवित्र महीना चल रहा है. अभी तक कांवड़ यात्रा पर लोग नाम बदलकर अपना ढाबा चला रहे थे, पर अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम युवक पिछले 6 महीने से अपना नाम बदलकर एक मंदिर में पूजा-पाठ करा रहा था. दरअसल मामला मेरठ में दौराला दादरी के शिव मंदिर का है. यहां पर बिहार का रहने वाला कासिम कृष्णा बनकर भक्तों को पूजा-पाठ करा रहा था. 

भक्तों को हुई शक

भक्तों को जब इस पर शक हुआ तब जाकर सारा राज खुला. इसके बाद लोगों ने इसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है. पुलिस कासिम नाम छिपाकर कृष्णा बनने के पीछे की वजह तलाश रही है, जिसके लिए बिहार के सीतामढ़ी में कृष्णा के घर लोकल पुलिस को भेजा गया. 

मंदिर के दान का किया इस्तेमाल

आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ ने जानकारी दी कि, पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अपना नाम बदलकर पुजारी का काम कर रहा था. पूछताछ में पता चला कि ये युवक बिहार के सीतामढ़ी का है और कई सालों से अपना भेष बदलकर यहां रह रहा था, जो भी मंदिर में दान मिलता था, ये उसका इस्तेमाल किया करता था. आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ जारी है.'

ज्योतिष और हस्तरेखा का भी लिया ज्ञान

किसी को शक ना हो उसके लिए कासिम कर्मकांडी पंडित बन गया था. ज्योतिष और हस्तरेखा का भी ज्ञान हासिल किया. शुरुआती जांच में पता चला है कि कासिम अपने घर पर शादी होने की बात कहकर वापस आ गया था. घर वालों ने समझा कि कासिम मरा गया है.

लोकल पुलिस के साथ इंटेलिजेंस भी कासिम से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है. साथ ही धार्मिक भावना आहत करने और चोरी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com