विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

उत्तर प्रदेश में आयरन की गोली खाने से 24 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा के छात्रों को सोमवार को आयरन की गोली दी गई, जिसे खाने के बाद 24 बच्चों की तबियत खराब हो गई. सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उत्तर प्रदेश में आयरन की गोली खाने से 24 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
बच्चों के बीमार होने की घटना के स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं (फाइल फोटो)
  • सरकारी स्कूलों में बच्चों को आयरन की गोली खाने को दी जाती है
  • आयरन की गोली को कभी भी खाली पेट नही लें और चबाकर न खाएं
  • लड़कियों में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन जरूरी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
महराजगंज: महराजगंज जिले के सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा के छात्रों को सोमवार को आयरन की गोली दी गई, जिसे खाने के बाद 24 बच्चों की तबियत खराब हो गई. सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

जिले के सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा में सोमवार को बच्चों को  मिल डे मील  के बाद शिक्षकों ने आयरन की गोली दी, जिसे खाते ही 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गए.

​यह भी पढ़ें:
आधार कार्ड नहीं होने पर स्कूल में नहीं मिलेगी ड्रेस, बैग और मिड-डे मील

आनन-फानन में 24 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी विद्यार्थियों का इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:
बिहार में मिड डे मील खाने के बाद 80 स्कूली बच्चे बीमार

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका नायक ने बताया कि बच्चों को भोजन के बाद आयरन की गोली दी गई थीं. उसके बाद कुछ बच्चों ने उल्टी दस्त की शिकायत की, जिसके चलते बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया.

VIDEO: स्कूलों में आयरन टैबलेट का खौफ! जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विशाल चौधरी ने बताया कि बच्चों में गैस की समस्या थी. केला खाने के बाद तुरंत आयरन की गोली खाने के बाद गैस बनती है. अब बच्चों की स्थिति ठीक है. सूचना पाकर एसडीएम सदर देवेश गुप्ता भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com