विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन, शख्स के घर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ के मलिहाबाद में देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सलाउद्दीन नामक एक व्यक्ति के घर से कई हथियार जब्त किए हैं. आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और इस मामले में उससे पूछताछ अभी की जानी है.

लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन, शख्स के घर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, पढ़ें पूरा मामला
घंटों चली कार्रवाई के बाद सलाउद्दीन को हिरासत में लिया गया है.
  • लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस ने सलाउद्दीन नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
  • पुलिस ने सलाउद्दीन के घर पर छापा मारकर हथियारों की बड़ी खेप बरामद की.
  • छापेमारी में खतरनाक हथियार, असलहे और कारतूस शामिल हैं.
  • पुलिस ने सभी बरामद हथियारों को जब्त कर लिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

लखनऊ के मलिहाबाद में देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सलाउद्दीन नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.  लखनऊ पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक इनपुट के आधार पर सलाउद्दी के घर पर छापा मारा था. जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान सलाउद्दी के घर से हथियारों की बड़ी खेप मिली है. खतरनाक अत्याधुनिक हथियार के साथ पुलिस को घर से बड़ी संख्या में असलहे और कारतूस मिले हैं. पुलिस ने इन सभी चीजों को जब्त कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी सलाउद्दीन से पूछताछ करेगी. 

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि सलाउद्दीन नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर में हथियार जाम कर रखे हैं. मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद थानों की फोर्स के साथ एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए घर से हथियार बरामद किए हैं. घंटों चली कार्रवाई के बाद सलाउद्दीन को हिरासत में लिया गया है. सलाउददीन को दिल की बीमारी है और कल उनकी तबियत भी बिगड़ गई थी. इसीलिए पुलिस आज उनसे पूछताछ करेगी.

आखिर क्यों इकट्ठा किए हथियार

पुलिस ये पता करने में जुटी है कि ये हथियार क्यों इकट्ठा किए गए थे. क्या कोई साज़िश रची जा रही थी. साथ ही हथियार कहां से आएं. ये सभी हथियार लोकल स्तर पर बनाए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com