विज्ञापन

लखनऊ में पांच मर्डर के आरोपी अरशद की पत्नी ने शादी के 2 महीने बाद ही क्यों छोड़ा था घर ? सास का शॉकिंग खुलासा

Lucknow Murder Case: लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों को तड़पाकर मारने वाले अरशद की पत्नी ने शादी के कुछ ही दिनों बाद घर क्यों छोड़ दिया था. उसका परिवार कैसा था, पूर्व सास ने एक वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा किया है.

मां और बहनों के हत्यारे असशद पर पूर्व सास का बड़ा खुलासा.

लखनऊ:

लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र के एक होटल में मां और चार बहनों की हत्या (Lucknow Murder) करने वाले अरशद के परिवार के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब खुद अरशद की सास सामने आई हैं. बता दें कि अरशद की शादी के 2 महीने बाद ही उसकी पत्नी चांदनी घर छोड़कर चली गई थी. अब दोनों का तलाक हो चुका है. अरशद के उसकी मां और बहनों की हत्या के बाद अब पूर्व पत्नी की मां सामने आई हैं. उन्होंने बताया है कि अरशद का परिवार आखिर कैसा था. उनकी बेटी और अरशद की पत्नी ने शादी के दो महीने बाद ही घर क्यों छोड़ दिया.

लखनऊ मर्डर केस के हाईलाइट्स

  • नए साल पर लखनऊ के होटल में मिला एक महिला समेत चार लड़कियों का शव
  • बेटे ने की मां और चार बहनों की गला घोंटकर और हाथ की नसें काटकर हत्या
  • हत्यारे अरशद का एक वीडियो आया सामने 
  • अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर की मां और चार बहनों की हत्या 
  • रात करीब 2 बजे शूट किया तड़पाकर मारने का वीडियो 
  • कातिल ने मां और बहन की हत्या के लिए गली वालों को ठहराया जिम्मेदार 
  • बस्तीवालों पर लगाया उसके परिवार को परेशान करने का आरोप
  • बस्तीवालों पर  लगाया बहनों को हैदराबाद में बेचने की साजिश का आरोप
  • अरशद ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार 

अरशद की पूर्व सास का बड़ा आरोप

अरशद की पूर्व पत्नी चांदनी की मां का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने अरशद के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वह अपनी ही बहू को गंदी नजरों से देखता था. अरशद ने पांच हत्याओं के बाद एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि बस्तीवालों की वजह से उसने सभी को मार दिया. यही बस्तीवाले उसको और उसके पिता को भी जेल भेजना चाहते थे, ताकि उसकी बहनों को बेचा जा सके. अब सरशद की पूर्व सास ने बताया है कि उसके पिता की नजरें अच्छी नहीं थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अरशद की पत्नी ने क्यों छोड़ा घर?

अरशद की पूर्व सास ने बताया कि उनकी बेटी चांदनी से उसकी शादी कोरोना लॉकडाउन के समय हुई थी. लेकिन मजबूरन उनकी बेटी को दो महीने में ही ससुराल छोड़ना पड़ा. महिला ने दावा किया कि उनकी बेटी ने बताया था कि उसका ससुर उस पर गंदी नजर रखता है. अरशद का पिता बहू को अपने पास बैठने को कहता था. जब भी वह अपने पति के साथ सो रही होती थी तो भी ससुर उसे गंदगी भरी नजरों से घूरता था. 

Latest and Breaking News on NDTV

अरशद की मां अच्छी महिला...

अरशद की पूर्व सास ने उसकी मां की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अरशद की मां अच्छी महिला थीं. उन्होंने ही अपनी हू चांदनी से कहा था कि वह अपने घर लौट जाए वरना ये लोग उसको मार डालेंगे. बस सास की बात सुनकर वह अपने घर वापस लौट गई. इसके बाद चांदनी ने अरशद से तलाक ले लिया.

मां और 4 बहनों का हत्यारा अरशद

आगरा का रहने वाला अरशद फिलहाल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. उस पर अपनी ही मां और चार बहनों को लखनऊ ले जाकर होटल में उनकी हत्या करने का आरोप है. उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी बहनों की हाथ की नस काटकर उनको तड़पाकर मारता दिखाई दे रहा है. इसके बाद उसने एक वीडियो जारी कर हत्या करने की वजह भी बताई. उसने कहा कि उसकी बहनों को बेचे जाने के डर की वजह से उसने उनकी हत्या कर दी. 

Latest and Breaking News on NDTV

 अरशद का परिवार आगरा का रहने वाला था. ये सभी लोग लखनऊ के बजट होटल शरणजीत में रुके हुए थे. मौका देखते ही बेटे ने मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया. उसने उनका गला और नसें काट दी.मृतकों में अरशद की मां अस्मा, 18 साल की बहन रहमीन, 16 साल की अक्सा, 19 साल की अल्शिया और 9 साल की आलिया शामिल है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com