विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2022

यूपी : लखनऊ में मकान में आग लगने से पूर्व IG की मौत

लखनऊ पुलिस आयुक्तालय के गाजीपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में स्थित पूर्व आईजी दिनेश चंद्र पांडेय (70) के घर में बीती रात आग लग गई और उसकी पहली मंजिल पर उनका परिवार फंस गया.

यूपी : लखनऊ में मकान में आग लगने से पूर्व IG की मौत
पुलिस पड़ोसियों के सूचना देने पर तत्‍काल मौके पर पहुंची. (Representational image)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना इलाके में शनिवार देर रात एक मकान में आग लगने के कारण दम घुटने से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) की मौत हो गयी और उनकी पत्नी एवं बेटा घायल हो गए. पुलिस ने रविवार सुबह यह जानकारी दी.

लखनऊ पुलिस आयुक्तालय के गाजीपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में स्थित पूर्व आईजी दिनेश चंद्र पांडेय (70) के घर में बीती रात आग लग गई और उसकी पहली मंजिल पर उनका परिवार फंस गया.

उन्‍होंने बताया कि पुलिस पड़ोसियों के सूचना देने पर तत्‍काल मौके पर पहुंची और उसने एवं अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाकर पांडेय, उनकी पत्नी अरुणा पांडेय और पुत्र शशांक को बाहर निकाला. घर में धुआं भर जाने से सबकी हालत बिगड़ गई थी.

मिश्र ने बताया कि तीनों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिनेश चंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया.

उन्‍होंने बताया कि उनकी पत्नी और बेटे का उपचार जारी है और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

मिश्रा ने बताया कि पांडेय करीब 10 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे पांडेय के आवास में आग लग गयी और उसकी पहली मंजिल पर पूरा परिवार फंस गया. उन्होंने बताया कि पांडेय ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता न मिलने पर उन्‍होंने शोर मचाया. जब पुलिस वहां पहुंची, तो उसे परिवार के सभी सदस्‍य बेहोश मिले.

सूत्रों ने बताया कि दिनेश चंद्र पांडेय की पत्नी और पुत्र खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक बद्री प्रसाद सिंह ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि कानपुर के मूल निवासी दिनेश चंद्र पांडेय 1972 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी थे, जिन्हें भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति मिली थी.

सिंह ने बताया, ‘पांडेय जी ने हमारे साथ 1977 में पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज (पीटीसी) मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक का प्रशिक्षण लिया था, यद्यपि वह सेवा में मुझसे दो वर्ष वरिष्ठ थे.'

उन्‍होंने बताया कि ''पांडेय अच्छे पुलिस अधिकारी होने के साथ कई नाट्य संस्थाओं से जुड़े थे, पुलिस सेवाकाल में लखनऊ में प्रत्येक वर्ष होने वाले पुलिस सप्ताह में वह नाटक प्रस्तुत करते थे. वह अच्छे शायर भी थे और नजर कानपुरी के नाम से मुशायरों में शिरकत करते थे. उनकी कई पुस्तकें भी प्रकाशित हुई थी.''

सिंह ने पांडेय को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लोटस 300 प्रोजेक्ट मामले में नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO की कोठी पर ED के छापे में क्या मिला?
यूपी : लखनऊ में मकान में आग लगने से पूर्व IG की मौत
Hello मैं बैंक से बोल रहा हूं... एक कॉल आया और BJP विधायक के खाते से उड़ गए ₹2.65 लाख
Next Article
Hello मैं बैंक से बोल रहा हूं... एक कॉल आया और BJP विधायक के खाते से उड़ गए ₹2.65 लाख
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com