शाहजहांपुर में पिछले दो महीने के भीतर यह छठे प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाया है (प्रतीकात्मक फोटो)
शाहजहांपुर:
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खेतों के बीच बने बिजली टॉवर से प्रेमी युगल ने शनिवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, खुटार थाना क्षेत्र के ग्राम रौतापुरकलां निवासी अरविंद पाल (20) और उसकी प्रेमिका सीमा पाल (18) ने पुवायां रोड गांव से लगभग 500 मीटर दूर खेतों में बने बिजली के टॉवर से फांसी लगा ली. सीमा ने अपने दुपट्टे से जबकि अरविंद ने अपनी पैंट की मदद से फांसी लगाई.
यह भी पढ़ें:
लापता प्रेमी युगल की लाशें गांव के ही जंगल में पेड़ पर लटकी मिलीं
यूपी के जौनपुर जिले में नाबालिग प्रेमी जोड़े के शव फंदे से लटके मिले
सीमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैंट फट जाने से अरविंद नीचे गिर गया. सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने युवती को टॉवर पर फांसी पर लटका देखा तथा युवक को जमीन पर तड़पते देखा तो पुलिस को सूचना देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
VIDEO:आन बड़ी या जान...? पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. शाहजहांपुर में पिछले दो महीने के भीतर यह छठे प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जानकारी के मुताबिक, खुटार थाना क्षेत्र के ग्राम रौतापुरकलां निवासी अरविंद पाल (20) और उसकी प्रेमिका सीमा पाल (18) ने पुवायां रोड गांव से लगभग 500 मीटर दूर खेतों में बने बिजली के टॉवर से फांसी लगा ली. सीमा ने अपने दुपट्टे से जबकि अरविंद ने अपनी पैंट की मदद से फांसी लगाई.
यह भी पढ़ें:
लापता प्रेमी युगल की लाशें गांव के ही जंगल में पेड़ पर लटकी मिलीं
यूपी के जौनपुर जिले में नाबालिग प्रेमी जोड़े के शव फंदे से लटके मिले
सीमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैंट फट जाने से अरविंद नीचे गिर गया. सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने युवती को टॉवर पर फांसी पर लटका देखा तथा युवक को जमीन पर तड़पते देखा तो पुलिस को सूचना देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
VIDEO:आन बड़ी या जान...? पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. शाहजहांपुर में पिछले दो महीने के भीतर यह छठे प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं