विज्ञापन
This Article is From May 01, 2024

Exclusive: डिंपल यादव ने एक लफ्ज़ में बताया अखिलेश यादव-राहुल गांधी की कैसी है पर्सनैलिटी? CM योगी के लिए दिया ये जवाब

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पर्सनैलिटी को एक लफ्ज में कैसे परिभाषित करें? इसके जवाब में डिंपल यादव ने कहा, "मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती. क्योंकि मैं उनके बारे में सोचती ही नहीं हूं." अपने पति अखिलेश यादव को डिंपल ने फाइटर के तौर पर परिभाषित किया है. जबकि राहुल गांधी को वो एक शब्द में विनम्र बताती हैं.

नई दिल्ली/लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट से इस बार भी दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) मैदान में हैं. मैनपुरी सीट वैसे से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की परंपरागत सीट मानी जाती है, यहां से हर बार यादव परिवार से ही कोई न कोई जीतता रहा है. इस बार बीजेपी ने यहां से जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. डिंपल यादव ने बुधवार को NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government), बीजेपी की नीतियों, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत यूपी के तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. इस दौरान डिंपल यादन ने एक लफ्ज़ में समझाया कि अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पर्सनैलिटी कैसी है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पर्सनैलिटी को एक लफ्ज में कैसे परिभाषित करें? इसके जवाब में डिंपल यादव ने कहा, "मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती. क्योंकि मैं उनके बारे में सोचती ही नहीं हूं." अपने पति अखिलेश यादव को डिंपल ने फाइटर के तौर पर परिभाषित किया है. अखिलेश यादव कन्नौज से चुनावी मैदान में हैं. जबकि राहुल गांधी को वो एक शब्द में विनम्र बताती हैं.

Exclusive: डबल इंजन की सरकार ने देश का, प्रदेश का बंटा बिठाया : NDTV से बोलीं डिंपल यादव

जया बच्चन अडोरेबल, ससुर शिवपाल यादव मेहनती
अपनी बेटी अदिति यादव की पर्सनैलिटी बताते हुए डिंपल यादव ने कहा कि वो बहुत इंटेलिजेंट है. चाचा ससुर शिवपाल सिंह यादव को डिंपल ने हार्ड वर्किंग (कड़ी मेहनत करने वाला) बताया है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को डिंपल ने अच्छा वक्ता बताया है. जबकि अपनी अच्छी दोस्त जया बच्चन को डिंपल ने अडोरेबल (प्यारा) बताया. संसद में डिंपल जया बच्चन के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. कई मौकों पर उन्हें जया बच्चन के पैर छूते भी देखा गया है.

अच्छी राजनेता हैं प्रियंका गांधी वाड्रा
डिंपल यादव ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को अच्छा राजनेता कहा है. गृहमंत्री अमित शाह को वो गुड पोलराइजिंग पर्सन यानी ध्रुवीकरण करने वाले अच्छे नेता के तौर पर परिभाषित करती हैं.

मैनपुरी पहुंचा NDTV इलेक्शन कार्निवल: समाजवादी पार्टी ने कहा "हमारा गढ़ है", बोले बीजेपी के नेता - इस बार यूपी में क्लीन स्वीप करेंगे


यूपी में जनता बीजेपी को हटाने को तैयार
लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी के वोटरों के मिजाज को लेकर पूछे गए सवाल पर डिंपल यादव ने कहा, "इस बार जनता BJP को हटाने को तैयार है. लोगों का साथ और भरपूर समर्थन मिल रहा है." उन्होंने कहा, '' 10 साल में लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है. बीजेपी सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. मौजूदा सरकार में जनता प्रताड़ित महसूस कर रही है. इसलिए जनता ने बीजेपी को हटाने का मन बना लिया है.''

परिवारवाद के मुद्दे पर BJP करे अपना आकलन 
बीजेपी ने सपा पर परिवारवाद के आरोप लगाए जाते हैं, जिस पर डिंपल ने कहा, ''देश में लोकतंत्र है, यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है. परिवारवाद के मुद्दे पर BJP अपना आकलन करे. बीजेपी का गठजोड़ परिवारवादी पार्टियों के साथ है. इसलिए परिवारवाद पर बीजेपी पहले अपने गिरेबान में झांके.'' 

मैनपुरी से SP प्रत्याशी डिंपल यादव ने भरा परचा, अखिलेश-शिवपाल भी रहे मौजूद

मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का इतिहास
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र को सपा का गढ़ कहा जाता है. साल 1996 में मुलायम सिंह यादव यहां पहली बार लोकसभा के मैदान में उतरे थे. उसके बाद इस क्षेत्र पर सपा की पकड़ मजबूत होती गई. बीते 10 चुनावों से सपा इस सीट पर लगातार जीतती रही है. मुलायम सिंह यादव 4 बार सांसद बने थे. 3 उपचुनावों में मुलायम परिवार के अलग-अलग सदस्य संसद तक पहुंचे.

2022 में डिंपल ने जीता था उपचुनाव
इनमें सपा की डिंपल यादव भी शामिल हैं. डिंपल 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में हुए उपचुनाव में सांसद बनी थीं. इसबार उनका मुकाबला स्थानीय विधायक और पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से होगा. बसपा ने भरथना के पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है. मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग होनी है.
 

Exclusive: कन्नौज की जनता या मैनपुरी की जनता किसे चुनेंगी? डिंपल यादव ने दिया ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com